Home / चिकित्सा/मेडिकल/ medical / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हजार के पार हुई मिले 734 नए मरीज,962 मरीजों की मौत attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हजार के पार हुई मिले 734 नए मरीज,962 मरीजों की मौत attacknews.in

भोपाल, 07 अगस्त । मध्यप्रदेश में 734 नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 37298 तक पहुंच गयी, जिसमें से अब तक 27621 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।अब तक कोरोना के कारण 962 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 734 मरीज मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 37298 तक पहुंच गयी। वहीं, 719 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 27621 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश भर में 8715 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

इंदौर जिले में कोरोना के 145 नये मामले, 2060 हुये एक्टिव केस

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 145 नये मामले आने के बाद यहाँ एक्टिव केस (उपचाररत मरीजों) की संख्या 2060 तक जा पहुंची है। उधर कल तीन मरीजों की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 328 तक जा पहुंची है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल एक लाख उननचास हजार पांच सौ चौतीस (149534) जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। जिनमें कुल संक्रमितों की संख्या 8159 है।

उधर राहत की खबर है कि अब तक 5771 संक्रमित रोगियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 5478 संदेहियों को स्वस्थ पाये जाने पर छुट्टी दी जा चुकी है।

भोपाल जिले में कोरोना के 131 नये मामले

मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 131 नये मामले आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7401 हो गई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात जारी किए गये स्वास्थ्य बुलेटिन में 2799 लोगों की जांच सैंपल प्राप्त हुए और इनमें से 131 कोरोना संक्रमित पाये गये। इन मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक 7401 पाये गये। राहत की बात यह है कि अभी तक पाये गये कोरोना संक्रमित मरीजों में से 5212 मरीज विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर जा चुके है। इस महामारी बीमारी के कारण अब तक 207 लोगों की जान जा चुकी है।

नीमच में मिले 18 कोरोना मरीज

नीचम जिले में 18 और कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये और इन मरीजों को मिलाकर अब इनकी संख्या 805 हो गई है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात्रि में रतलाम व नींमच लैब से 18 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें से छह व्यक्ति नीमच, चार जीरन, तीन रामपुरा एवम चार कंवर जी की खेड़ी जावद और एक कुकड़ेश्वर क़े है। इन्हें मिला कर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 805 हो गई है। जबकि इस महामारी से 12 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।

कटनी में मिले कोरोना के 31 मरीज

कटनी जिले में आज 31 कोरोना पॉजिटिव मिले है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज 51 सेम्पल रिपोर्ट आई जिसमें 31 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है। इन मरीजों को मिलाकर जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 221 हो गई है। इनमें से अब तक 135 मरीज ठीक हो चुके है और 4 मरीज की इस बीमारी से मौत हो गई है।

नीमच में कोरोना के 16 नए मामले

नीमच जिले में आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 16 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन पॉजिटिव व्यक्तियों में 12 व्यक्ति नीमच, 2 जावद, 1 सिंगोली एवं 1 कंवरजी की खेड़ी क़े है। इन्हें मिला कर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 821 हो गई है। जबकि 12 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।

जबलपुर में 42 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्जार्च

जबलपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर आज 42 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं, बीते चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के 85 पॉजिटिव प्रकरण सामने आये हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज डिस्चार्ज हुये 42 व्यक्तियों को मिलाकर कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 1218 हो गई है। वहीं, पिछले चौबीस घंटों के दौरान मिले 85 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1749 पहुँच गई है। ढाई माह की एक बच्ची की मृत्यु को मिलाकर कोरोना से अभी तक 34 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

सागर में 13 नए पाॅजिटिव मिले, संख्या 739 तक पहुंची

सागर जिले में आज 13 नए पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद कुल संख्या बढ़कर 739 तक पहुंच गयी, जिसमें से 600 स्वस्थ हो चुके हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 13 नए संक्रमित मिले, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर अब 739 तक पहुंच गयी, जिसमें से 600 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 35 मरीजों की इस बीमारी से मृत्यु हुयी है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 हजार के करीब पहुंची ,मृतकों की संख्या 1543 हुई,54 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 05 सितंबर । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1636 नये मरीज मिले और इन्हें …

भारत में तेरह दिन में 30 से 40 लाख पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या,देश में कोरोना का प्रकोप चरम पर पहुंचा attacknews.in

नयी दिल्ली 05 सितंबर । देश में कोरोना का प्रकोप चरम पर है और इसके …

भारत सरकार ने आम जनता को दे दी नई सुविधा;अब बिना डॉक्टर की पर्ची के खुद भी करा सकेंगे किसी भी लैब में कोरोना टेस्ट attacknews.in

नयी दिल्ली 05 सितंबर । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस कोविड-19 …

भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख के पार हुई और गुरूवार को 39 लाख पार होकर ब्राजील को पछाड़कर विश्व में दूसरे स्थान पर होगा भारत,मृतकों की संख्या 67.400 के पार attacknews.in

नयी दिल्ली 02 सितंबर । देश में बुधवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार पर पहुंची,अब तक 1,453 मरीजों की मौत,51 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 02 सितंबर ।मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1424 नये मरीज पाये गये और इन्हें …