बीना (सागर), 09 मई । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कर्जमाफी को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके परिवार के दो लोगों की कर्जमाफी पर सबूत सामने के बाद तो वे झूठ बोलना बंद कर दें।
श्री गांधी ने मध्यप्रदेश के सागर संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी प्रभु सिंह के समर्थन में बीना में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां जाते हैं, झूठ बोलते हैं। वही बात श्री चौहान में है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने श्री चौहान के दो परिजन का कर्जमाफ किया, लेकिन वे कह रहे हैं कि कोई गलती हुई है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें श्री चौहान के परिजन के कर्जमाफी के आवेदन संबंधित फॉर्म दिखाए। उन्होंने कहा कि श्री चौहान के परिजन ने कर्जमाफी का आवेदन दिया था और वे कह रहे हैं कि उनके भाइयों ने कर्जमाफी का आवेदन दिया ही नहीं।
इसके आगे उन्होंने कहा कि श्री चौहान अब तो झूठ बोलना बंद कर दें। इसी दौरान उन्होंने मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से कहा कि वे फाॅर्म की एक प्रति श्री चौहान को भी भिजवा दें।
श्री गांधी ने इसी संदर्भ में कहा कि कांग्रेस प्यार से राजनीति करती है। पार्टी ने उस व्यक्ति के परिजन का भी कर्ज माफ कर दिया, जिसने कांग्रेस के बारे मेें एक के बाद एक झूठ बोला।
attacknews.in