Home / प्रदेश / कमलनाथ जवाब दें,दिग्विजय शासन में बिजली कंपनी का चेयरमैन आपका था तब 24 घंटे बिजली क्यों जाती थी Attack News
शिवराज मामा की

कमलनाथ जवाब दें,दिग्विजय शासन में बिजली कंपनी का चेयरमैन आपका था तब 24 घंटे बिजली क्यों जाती थी Attack News

खरगौन 22 जुलाई । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खरगौन में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ से तीन सवाल करते हुए पूछा कि हमने पूरे मध्यप्रदेश में सड़कों को जाल बिछाया है। कांग्रेस जब सत्ता में रही तो सड़के क्यों नहीं बनवा पाई? मुख्यमंत्री ने दूसरा सवाल पूछा कि श्री दिग्विजय सिंह के शासन में वि़द्युत वितरण कंपनी का चेयरमेन कमलनाथ की पसंद का होता था, तब प्रदेशवासियों को 24 घंटे बिजली क्यों नहीं मिल पाई। तीसरा सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि हमने साढ़े 7 लाख हेक्टयर सिंचाई का रकबा 40 लाख किया। कांग्रेस यह क्यों नहीं कर पाई?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, बुजुर्ग नेता श्री कमलनाथ सिर्फ पत्र लिखते हैं, प्रेस नोट जारी करते हैं। उन्हंे पत्र लिखने के बजाय जमीन पर जाकर काम करना चाहिए। सिर्फ छपास की राजनीति करने का काम कांग्रेेस करती है।

उन्होंने कहा कि सवा सौ साल पुरानी कांग्रेस और अब की कांग्रेस में जमीन आसमान का अंतर है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने जो व्यवहार लोकसभा में किया, वह अमर्यादित आचरण था। वे जाते हैं और प्रधानमंत्री से लिपट जाते हैं, सर्वोच्च नेता के साथ ऐसा आचरण करना, अशोभनीय है। उन्होंने अपने व्यवहार से यह सिद्ध कर दिया कि उन्होंने जो कहा कि मैं पप्पू हॅू, वो जो कहते हैं यह गलत नहीं है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की यह सोच ठीक नहीं है। विपक्ष की ऐसी दुर्गति देखकर अफसोस होता है। लोकतंत्र में विपक्षी दल से मर्यादित आचरण की अपेक्षा रहती है। परिपक्व व्यवहार की अपेक्षा रहती है, ताकि विपक्ष की साख बनी रहे।

उन्होंने कहा कि हमें विरासत में बीमारू मध्यप्रदेश मिला। हमने साढ़े 14 वर्षों में विकासशील राज्य बनाया। पानी, बिजली, सड़क का बेहतर इंतजाम करते हुए कृषि क्षेत्र में चमत्कार किया। लगातार पांच वर्षों से कृषि कर्मण पुरस्कार मिला। दो बार यूपीए और तीन बार एनडीए की सरकार ने यह पुरस्कार दिया। अब विकसित श्रेणी से समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए आगे चरण में 5 साल काम करेंगे। इसलिए हम जनता का आशीर्वाद मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मालवा, विंध्य में जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया। बड़वानी एवं खरगौन में यात्रा के पहले दिन आधी रात में भी बारीश में भीगते हुए निमाड़ की जनता ने अपना प्यार लुटाया। यह प्रेम और विश्वास देखकर मैं अभीभूत हॅू। इस विश्वास के आधार पर मैं पूरे विश्वास के साथ यह कह सकता हॅू कि भारतीय जनता पार्टी फिर मध्यप्रदेश में सरकार बनाएगी।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …