Home / State / शिवराज सिंह चौहान ने बताया: राज्य में कोरोना की संक्रमण दर में कमी आ रही है, इसके बाद भी सतर्क रहने की आवश्यकता,लंबा रास्ता तय करना;विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की है , बच्चे भी हो सकते हैं प्रभावित attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने बताया: राज्य में कोरोना की संक्रमण दर में कमी आ रही है, इसके बाद भी सतर्क रहने की आवश्यकता,लंबा रास्ता तय करना;विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की है , बच्चे भी हो सकते हैं प्रभावित attacknews.in

जबलपुर, 10 मई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में मौजूदा दौर में कोरोना की संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) में कमी आ रही है, लेकिन इसके बावजूद सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि अभी लंबा रास्ता तय करना है।

श्री चौहान ने यहां मीडिया से चर्चा में यह बात कही। साथ ही उन्होंने विशेषज्ञों की राय का हवाला देते हुए कहा कि अभी कोरोना की तीसरी लहर भी आने की आशंका है, जिसमें बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका रहेगी। इसलिए मेडिकल कॉलेज और प्रदेश के अन्य अस्पतालों में भी बच्चों के कोरोना के इलाज के लिए अलग से बिस्तरों की व्यवस्था की जायेगी।

श्री चौहान ने कहा कि मौजूदा समय में थोड़ी राहत की बात है कि न केवल जबलपुर में, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर (पॉजिटिविटी दर) लगातार कम हो रही है। स्वस्थ होने वालों की संख्या (रिकवरी रेट) लगातार बढ़ रही है, लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है। इसलिए सचेत होकर कोरोना के विरुद्ध हमको सबको लड़ाई लड़नी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य की संक्रमण दर 16 प्रतिशत के नीचे आ गयी है, जो कल 16 प्रतिशत से अधिक थी। कुछ दिनों पहले यह दर 25 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गयी थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जिलों में पॉजीटिव मामलों की संख्या कम हो रही है। इसके बावजूद हम चेन की सांस नहीं ले सकते हैं। हमें लंबा सफर तय करना है। कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ना है। इसलिए सभी को सतर्क और सजग रहना होगा।

श्री चौहान ने राज्य में कुछ स्थानों पर रेमडिसिवीर के इंजेक्शन की कालाबाजारी की घटनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि दवाई और इंजेक्शन के मामले में यदि कोई भी आदमी गड़बड़ी करता है, तो वह आदमी कहलाने लायक नहीं है, वह नरपिशाच है। ऐसे किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। पूरे प्रदेश में ऐसे कई लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हुई है। इन सभी को कठोरतम दंड दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो अस्पताल कोरोना के उपचार में गड़बड़ी कर रहे हैं, ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। भोपाल में एक कमेटी बनाई गई है, उसके पास भी शिकायत की जा सकती है। हम जाँच करवाएंगे और जो भी दोषी होगा, वह सजा पायेगा।
श्री चौहान ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए सबसे प्रभावी उपाय संक्रमण की चेन को तोड़ना है। प्रदेश की जनता ने जनता कफर्यू को सफल बनाकर संक्रमण की चेन को तोड़ने में अभूतपूर्व योगदान दिया है और वे इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से वे आग्रह करते हैं कि सर्दी, जुकाम, बुखार हो, तो छिपायें नहीं। जनता चिंता न करें, उनके उपचार की व्यवस्था सरकार करेगी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पशु क्रुरता के विरूद्ध जनजागरण आवश्यक निगम परिषद हॉल में हुई पशु निगरानी समिति की बैठक

उज्जैन 9 नवम्बर : नगर निगम परिषद हॉल में पशु निगरानी समिति की बैठक आयुक्त …

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …