उज्जैन, 17 जुलाई ।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुना की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर कांग्रेस आरोप लगा रही है, जिसमें हमने तत्काल कार्रवाई की, लेकिन उनके शासन काल में हुयी इस तरह की घटनाओं में कांग्रेस ने क्या किया, बताएं।
श्री चौहान ने यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कांग्रेस के नेता गुना की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर अभी कल से आरोप लगा रहे हैं, तो उन्हें बताना चाहते हैं कि हमने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर और पुलिस महानिरीक्षक को हटा दिया, लेकिन उनके शासन काल में दलितों पर हुए अत्याचार पर कांग्रेस ने कभी कोई कार्यवाई नहीं की और न कड़े निर्णय लिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 जनवरी को सागर में धनप्रसाद अहिरवार को सरे आम मिट्टी का तेल डाल के जला दिया, कोई कार्यवाई नहीं की गयी। शिवपुरी में शौच पर गए 2 दलित बच्चों को दबंगों ने मार दिया, उसमें भी कोई कार्यवाई नही हुयी। इसी तरह देवास में दलित परिवार के यहां विवाह बारात में हमला हुआ, मृत्यु हुई तब भी कुछ नहीं किया गया।
इसके अलावा अलीराजपुर में आदिवासी अमानवीय व्यवहार किया गया, राजगढ़ में दलित बेटी का दुष्कर्म कर जिंदा जलाया, छिंदवाड़ा जिले में आदिवासी बेटी का अपहरण कर दुष्कर्म कर मार दिया गया।
उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि उस समय इन मामलों में आपके द्वारा क्या कार्रवाई की गयी थी।
श्री चौहान ने उज्जैन से प्रदेश की कोरोना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वह लगभग रोज कोरोना की समीक्षा की है। लगभग 315 घंटे कोरोना की समीक्षा की है। उज्जैन में स्थिति अब कंट्रोल में है। विशेष कर ग्वालियर में केस बढ़े है, आने वाले समय मे स्थिति ठीक होगी ऐसी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मुरैना में स्थिति ठीक हो रही है।
कोरोना के प्रति सजगता बरतना जरूरी: शिवराज
मुख्यमंत्री चौहान ने आज कहा कि कोरोना से बचने अनावश्यक रूप से बाहर न जाये और सजगता रखना जरूरी है।
श्री चौहान ने आज यहां महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने के बाद पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अन्तर्गत सांकेतिक रूप से चार हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र, आईडी एवं बैंक स्टेटमेंट वितरित किये। इसके साथ ही उन्होंने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कोरोना के खिलाफ लड़ने गरीब परिवारों की स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा मास्क, पीपीई किट निर्माण करने पर प्रतीकस्वरूप स्वीकृत राशि के चेक वितरण भी किए।
उज्जैन में कोरोना नियंत्रण के लिए किए गए बेहतरीन काम: शिवराज
मुख्यमंत्री चौहान ने आज कहा कि उज्जैन जिले की जनता एवं कोरोना योद्धाओं के अभूतपूर्व सहयोग के कारण यह महामारी नियंत्रण में है।
श्री चौहान ने आज यहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति, नियंत्रण एवं बचाव के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने सर्वप्रथम उज्जैन जिले में कोरोना वायरस की स्थिति, पॉजिटिव मरीजों की संख्या, मरीजों को दिये जा रहे उपचार की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक समय ऐसा लग रहा था कि उज्जैन जिले की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है, किन्तु प्रशासन उल्लेखनीय कार्य किए हैं।