भोपाल, 04 जनवरी । सुशासन को प्राथमिकता दे रहे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर कहा कि इस राज्य को माफिया मुक्त बनाना है और प्रशासन इस दिशा में और बेहतर ढंग से कार्य करे।
श्री चौहान ने यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सभी संभाग आयुक्तों, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों की कांफ्रेंस को संबोधित किया। श्री चौहान ने पिछले दिनों अनेक जिलों में असामाजिक तत्वों और माफियाओं के खिलाफ की गयी कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश को पूरी तरह माफिया मुक्त करना है। यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें और साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि गरीबों को कोई परेशानी नहीं हो। लेकिन गुंडे बदमाशों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाए।
मुख्यमंत्री ने मौसम में आए बदलाव का भी जिक्र किया और धान, ज्वार और बाजरा खरीदी का कार्य बेहतर ढंग से करने वाले जिलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मौसम में आए बदलाव के चलते फसलों की सुरक्षा की व्यवस्थाएं भी की जाएं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर आने वाले समय में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) कार्य की तैयारियों की जानकारी भी ली।
श्री चौहान ने दिसंबर माह में हुयी इस तरह की बैठक में तय किए गए लक्ष्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।
वैध खनन करने वाले परेशान नहीं हों और अवैध के खिलाफ सख्त कार्रवाई – शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि रेत का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए, लेकिन वैध खनन करने वालों काे परेशान कतई नहीं किया जाए।
श्री चौहान ने अपने संबोधन की शुरूआत में ही साफ किया कि मध्यप्रदेश का विकास और जनता का कल्याण ही उनकी सरकार का एकमात्र लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें किसी से भी राग या द्वेष नहीं है, लेकिन हमें विकास के मामले में आगे बढ़ना है। इसलिए जो ‘परफार्मेंस’ देगा, वो ही टिकेगा।
उन्होंने धान की खरीदी संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और कहा कि किसानों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। अनेक जिलों में बाजरे की खरीदी संबंधी भुगतान की स्थिति ठीक नहीं होने पर उन्होंने भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए। खरीदी केंद्रों पर तुलायी संबंधी गड़बड़ियों की शिकायतें भी दूर करने के निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में बारदानों की भी कमी नहीं है।
शिवराज की सख्ती के बाद ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त को हटाया गया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बाद आज रात सरकार ने ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त संदीप कुमार माकिन को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वर्ष 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी श्री माकिन को राज्य मंत्रालय भोपाल में उप सचिव के रूप में पदस्थ किया गया है।
कटनी एसपी का भी तबादला
आज रात कटनी जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) ललित शाक्यवार को हटाते हुए उनका तबादला पुलिस मुख्यालय भोपाल कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री शाक्यवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।