Home / State / ग्वालियर हाईकोर्ट के फैसले के कारण चुनावी सभाएं निरस्त,शिवराज सिंह चौहान द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, क्योंकि एक देश में दो विधान जैसी स्थिति जहाँ मध्यप्रदेश के एक हिस्से में रैली व सभा हो सकती हैं, दूसरे हिस्से में नहीं attacknews.in

ग्वालियर हाईकोर्ट के फैसले के कारण चुनावी सभाएं निरस्त,शिवराज सिंह चौहान द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, क्योंकि एक देश में दो विधान जैसी स्थिति जहाँ मध्यप्रदेश के एक हिस्से में रैली व सभा हो सकती हैं, दूसरे हिस्से में नहीं attacknews.in

भोपाल, 22 अक्टूबर । मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ के फैसले के परिप्रेक्ष्य में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अशोकनगर जिले के शाडोरा और दतिया जिले के भांडेर क्षेत्र में प्रस्तावित चुनावी सभाएं निरस्त कर दीं।

श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी देते हुए दोनों क्षेत्रों की जनता से इसके लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वे उच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्होंने इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने का निर्णय लिया है।

श्री चौहान को आज शाडोरा के अलावा भांडेर विधानसभा क्षेत्र के बराच में चुनावी सभाओं को संबोधित करना था।

श्री चौहान ने कहा कि वे शाडोरा और भांडेर के बराच के भाइयों-बहनों से क्षमा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन वे शीघ्र उनके बीच आएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ ने सभाएं नहीं करने, वर्चुअल रैली करने का या फिर चुनाव आयोग से अनुमति लेकर ही सभाएं करने का आदेश दिया है।

श्री चौहान ने कहा कि वे न्यायालय और उनके फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इन फैसले के संबंध में उच्चतम न्यायालय जा रहे हैं, क्योंकि एक देश में दो विधान जैसी स्थिति हो गई है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के एक हिस्से में रैली व सभा हो सकती हैं, दूसरे हिस्से में नहीं हो सकती। बिहार राज्य में सभाएं हों रही हैं, रैलियां हो रही हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के एक हिस्से में सभाएं नहीं हो सकती।

शिवराज की डबरा और ग्वालियर पूर्व की सभाएं यथावत – पाराशर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आज ग्वालियर जिले के डबरा और ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित चुनावी सभाओं में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये दोनों सभाएं यथावत रहेंगी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पशु क्रुरता के विरूद्ध जनजागरण आवश्यक निगम परिषद हॉल में हुई पशु निगरानी समिति की बैठक

उज्जैन 9 नवम्बर : नगर निगम परिषद हॉल में पशु निगरानी समिति की बैठक आयुक्त …

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …