भोपाल, 01 अप्रैल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान के आरोपों पर आज पलटवार करते हुए कहा कि इस पार्टी के नेता किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर लगातार असत्य बोलकर भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने उनके समन्वयक नरेंद्र सलूजा की आेर से जारी विज्ञप्ति में कहा कि श्री चौहान ने आज दिल्ली में पत्रकार वार्ता में फिर से असत्य बोला है। इस कार्य में भाजपा नेताओं को महारत हासिल है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को तो कांग्रेस सरकार के किसानों के ऋण माफी वाले फैसले पर बड़ा हृदय दिखाते हुए राजनीति के बगैर सरकार की प्रशंसा करना चाहिए, लेकिन उसके नेता लगातार किसानों की ऋणमाफी के मुद्दे पर झूठ परोसकर किसानों को गुमराह करने के एजेंडे पर कार्य कर रहे हैं।
श्री कमलनाथ ने कहा कि श्री चौहान राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा 23 लाख 48 हजार से अधिक कर्जमाफी वाले किसानों की सूची का अध्ययन कर लेते तो, उन्हें दिल्ली जाकर झूठ परोसने की जरूरत नहीं पड़ती।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य के मंदसौर जिले में छह जून 2018 को पार्टी की सरकार बनने पर दस दिनों के अंदर किसानों के दो लाख रूपए तक के कर्ज माफ करने की घोषणा की थी। इसी के अनुरूप उन्होंने सत्रह दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री की शपथ लेने के एक घंटे के अंदर ही किसानों के ऋण माफी के आदेश पर दस्तखत किए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बाद हमने ऋण माफी की प्रक्रिया प्रारंभ की और 22 फरवरी से किसानों को ऋण माफी संबंधी प्रमाणपत्र बांटने शुरू किए। इसके तहत नौ मार्च तक 23 लाख 48 हजार से अधिक किसानों के कर्ज माफ किए जा चुके हैं। शेष किसानों के कर्ज आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जाने के बाद दे दिए जाएंगे ।
attacknews.in