भोपाल, 26 अप्रैल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज सीधी और जबलपुर की चुनावी सभाओं के संबंध में कहा कि श्री मोदी फिर से मुद्दों की बात छोड़कर असत्य आरोप लगाकर चले गए।
श्री कमलनाथ की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि उन्हें उम्मीद थी कि श्री मोदी किसानों की कर्जमाफी, युवाओं के रोजगार और महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार 22 लाख किसानों का कर्ज माफ कर चुकी है और शेष किसानों के कर्ज लोकसभा चुनाव के बाद किए जाएंगे।
श्री कमलनाथ ने कहा कि बिजली प्रदाय को लेकर भी श्री मोदी ने असत्य जानकारी दी है। हालाकि श्री मोदी ने इस दौरान यह तो स्वीकार लिया कि राज्य में बिजली का बिल आधा कर दिया गया है।
उन्होंने दावा किया कि राज्य में पिछले वर्ष की तुलना में बिजली की सप्लाई 14 से 15 प्रतिशत तक बढ़ी है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि यह बात सही है कि चुनावी समय में कुछ लोग जानबूझकर जनता को गुमराह करने के लिए बिजली वितरण में बाधा पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे लोगों को हम चिंहित कर उन पर कार्रवाई कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिन आयकर छापों के दौरान मिले नोटों का श्री मोदी ने जिक्र किया, उसके बारे में जिस व्यक्ति के यहां नोट मिले, वो व्यक्ति खुद ही सच्चायी बता चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री काे यह जान लेना चाहिए कि देश पहले भी सुरक्षित था और पिछले 70 वर्षों से कांग्रेस ने इसे सुरक्षित ही रखा है। यह कोई पिछले पांच वर्षों में सुरक्षित नहीं बना।
attacknews.in