छतरपुर/मण्डला, 18 मार्च । मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित महोबा बाइपास मार्ग पर एक बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी और 30 से अधिक घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सागर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रही बस कल देर रात्रि महोबा बाइपास मार्ग पर एक पुल के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी। दुर्घटना में बस सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में लगभग 60 यात्री सवार थे।
मंडला जिले में बस खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत
इसी तरह मंडला जिले में आज एक बस के बिजली के खंबे से टकराने के बाद खाई में गिरने से एक बच्चें सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के नारायणगंज के समीप ग्राम पोतला में बारातियों से भरी एक बस के अंनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकराकर खाई में गिरने से एक बच्चें सहित छह लोगों की मौत हो गई। करीब 34 लोग घायल हो गये है। गंभीर रुप से घायल आधा दर्जन लोगों को मंडला स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस तेज गति से चल रही थी।
बस जुआरी ग्राम पंचायत के देवडोंगरी से बारात, चंदेहरा (शंकरगंज) गयी थी। लौटते समय हादसा हो गया।
इस घटना में मृतकों की शिनाख्त नही हो पायी है।