मुरैना, 06 जून । मध्यप्रदेश के चंबल अंचल में खनन माफिया की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के प्रयास में जुटी एक महिला अधिकारी ऐसे तत्वों के लिए एक चुनौती बनकर सामने आयी है।
वन विभाग में पदस्थ महिला अधिकारी और उनकी टीम ने अप्रैल और मई माह में अवैध खनिज उत्खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
इसी वजह से बौखलाहट में कथित खनन माफिया के लोगों ने आधा दर्जन बार पत्थरों और गोलीबारी कर जानलेवा हमले तक किए हैं।
इसके बाद भी महिला अधिकारी ने अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक रेत एवं पत्थरों से भरी ट्रेक्टर ट्रालियों, तीन ट्रक, जेसीबी मशीन और जीप को अपने कब्जे में लेने के बाद पुलिस के हवाले किया है।
मुरैना के देवरी स्थित चंबल सेंचुरी पर पदस्थ वन विभाग की अनुविभागीय अधिकारी सविता पढरे ने बताया कि अवैध उत्खन व परिवहन की सूचना मिलने पर वे तुरंत आवश्यक कार्रवाई करती हैं।
माफिया के लोग चंबल नदी से रेत का उत्खनन कर ट्रेक्टर ट्रालियों से परिवहन करते हैं और हथियारों से लैस खनन माफिया के सहयोगी वाहन को सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश करते हैं।
यदि वन विभाग की टीम उन्हें रोकने का प्रयास करती है, तो माफिया के लोग फायरिंग और पत्थरों से हमला करते हैं।
कई बार टीम के लोगों को ट्रेक्टर से कुचलने का प्रयास भी किया गया।
सुश्री पढरे ने बताया कि उन पर किये गए जानलेवा हमले के मामलों में एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया जा चुका है।
उनका कहना है कि उनके क्षेत्र में अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।