इंदौर, 21 मार्च । मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने आज अपने गृह नगर इंदौर में कहा आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उन्हें यहां से उम्मीदवार घोषित करती है तो वे चुनाव लड़ने के लिये तैयार हैं।
श्री पटवारी यहां दिव्यांग बच्चों की एक संस्था में होली मनाने पहुंचे थे। उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा उन्हें मंत्री पद का कोई मोह नहीं है। वे कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं। इस बार यहां से चुनाव कोई भी लड़े कांग्रेस के पक्ष में दमखम से चुनाव लड़ेंगे।
श्री पटवारी की पत्नी रेणुका को इंदौर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाये जाने के कयासों को विराम देते हुए उन्होंने कहा उनके परिवार से केवल वे ही चुनाव लड़ सकते हैं। अन्य किसी भी पारिवारिक सदस्य के नाम की संभावना नहीं है।
श्री पटवारी ने पिछले 8 बार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इंदौर की सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को चुनौती देते हुये कहा आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कड़ी टक्कर देगी। इंदौर के मतदाताओं ने मन बना लिया है कि अब वक्त बदलाव का है। इस दौरान श्री पटवारी ने यहां दृष्टि बाधित दिव्यांगों के साथ होली खेली औऱ वे उन्हें यहां एक पांच सितारा होटल में भोजन करवाने ले गये।
attacknews.in