मध्यप्रदेश की सभाओं में राहुल गांधी ने बुंदेलखंड पैकेज में भाजपा सरकार द्वारा किए गए घोटाले की जांच की जिम्मेदारी कमलनाध को सौंपी attacknews.in

खजुराहो/टीकमगढ़/दमोह/पन्ना 30 अप्रैल ।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज बुंदेलखंड अंचल में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया।

राहुल ने कहा कि मप्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल में बुंदलेखंड पैकेज में घोटाले हुआ है, मुख्यमंत्री कमलनाथ इसकी जांच कराकर बुंदेलखंडवासियों के साथ न्याय करे।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश-प्रदेश का नौजवान काम मांग रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसके सवालों के जवाब नहीं दे रहे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुंदेखलंड के युवाओं के आश्वस्त किया मप्र सरकार रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर सृजित करने के लिए वचनबद्ध है।

बुंदेलखंड अंचल में आज कांग्रेस राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ की पहली सभा टीकमगढ़ जिले के जतारा में हुई।

उन्होंने पार्टी की न्याय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आने पर गरीब महिलाओं के खाते में हर साल 72 हजार रूपए जमा किए जाएंगे।

उन्होंने टीकमगढ़ से कांगे्रस की उम्मीदवार किरण अहिरवार के पक्ष में वोट की अपील की।

जतारा में सभा करने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दमोह के पथरिया पहुंचे। सभा के मंच से राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने पिछले चुनाव में कहा था कि 15 लाख रुपए आपके खाते में डालूंगा, मैंने तो नहीं कहा था। उन्होंने कहा कितने रुपए लोगों के अकाउंट में आए, जीरो। मोदी जी ने 30 हजार करोड़ रुपए अंबानी की जेब में डाल दिए।

वे यहां प्रताप सिंह लोधी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।

राहुल ने समझाई न्याय योजना

राहुल ने कहा कि मैंने अपने साथियों से पूछा कि कितने रुपए मैं गरीबों के खाते में डाल सकता हूं, इसका नंबर चाहिए कि कितने पैसे दे पाएंगे। मैं चुनाव के बाद यह काम 6 महीने में शुरू करना चाहता हूं। अगली बैठक में मैंने जब साथियों से बात की तो उन्होंने मुझे 72 हजार रुपए बताए।

देश में जो भी 12 हजार रुपए महीने से कम कमाता हैं, उसके खाते में हमारी सरकार यह पैसा डालेगी। ये कांग्रेस का गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी कहते हैं पैसा कहा से आएगा। मैं कहता हूं मोदी जी पैसा अनिल अंबानी की जेब से निकालूंगा। यह पैसा परिवार की महिलाओं के खाते में पहुंचेगा।

कर्ज नहीं लौटाने पर कोई किसान जेल नहीं जाएगा

राहुल ने कहा कि मैं आपकी आवाज बनने आया हूं। देश की जनता देश को बनाती है। बुंदेलखंड का किसान कर्ज वापस नहीं करने पर जेल जाता था। अब कर्ज नहीं लौटाने पर किसान जेल नहीं जाएगा। 10 लाख युवाओं को कांग्रेस पंचायत में रोजगार देगी। मैं झूठे वादे नहीं करुंगा।

राहुल गांधी इन सभाओं से बुंदेलखंड की खजुराहो, टीकमगढ़ और दमोह लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे थे ।

बदहाल मप्र को खुशहाल बनाकर रहेंगे

मुख्यमंत्री कमलनाथ टीकमगढ़ में कहा कि हमंे बेरोजगारी में नंबर मध्य प्रदेश मिला है लेकिन हम इस तस्वीर को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने 75 दिन में 21 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है। बदहाल मध्य प्रदेश सौंपा था लेकिन उसे हम पटरी पर लाने के लिए जुटे हैं। आज का नौजवान काम मांग रहा है लेकिन 15 साल में एमपी में जितने उद्योग लगे नहीं, उतने बंद हो गए। नौजवान के रोजगार की चिंता शिवराज सरकार ने नहीं की। पीएम मोदी के नारे याद हैं न, स्किल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला है।

राहुल गांधी के भाषण मुख्य बिंदु

· राहुल गांधी ने बोला कि भाजपा ने चुनाव आयोग में मेरी शिकायत की है कि मुझे श्चैकीदार शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पिछले पांच सालों में चैकीदार ने दबाकर गरीबों से पैसा खींचा। आपसे पैसा लेकर इस चैकीदार ने अंबानी, माल्या और नीरव मोदी जैसों को बांटा।

· मोदी जी ने बुंदेलखंड के लोगों के खाते में 15 लाख डालने का वादा किया था लेकिन वो पूरा नहीं हुआ। पीएम मोदी ने 15 लोगों का पांच लाख करोड़ का कर्जा माफ किया लेकिन गरीबों के खाते में पैसे नही डाले।

· हम बुंदेलखंड के लोगों के खाते में 72 हजार रुपए डालेंगे। हम 25 करोड़ गरीबों को हर साल 72 हजार रुपए देंगे।

· राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा।

· बुंदेखलंड के गरीब लोग अपने पैसे के लिए कतार में लगे रहे। मैं अंबानी, नीरव मोदी, माल्या किसी को भी नहीं छोडूंगा। न्याय योजना के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को चालू करने का काम करेंगे।

· देश में 22 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं। हम सत्ता में आने के सालभर के भीतर ही इन पदों को भर देंगे।

attacknews.in