Home / प्रदेश / कमलनाध की अल्पमत सरकार द्वारा संवैधानिक पदों कर की जा रही नियुक्तियों पर रोक लगाने के लिए भाजपा पहुंचीं राज्यपाल के पास attacknews.in

कमलनाध की अल्पमत सरकार द्वारा संवैधानिक पदों कर की जा रही नियुक्तियों पर रोक लगाने के लिए भाजपा पहुंचीं राज्यपाल के पास attacknews.in

भोपाल, 17 मार्च । मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर अनुरोध किया कि ‘अल्पमत’ की मौजूदा कमलनाथ सरकार द्वारा की जा रही नियुक्तियों पर रोक लगायी जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा, विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह तथा रामपाल सिंह ने अपरान्ह राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस सरकार अल्पमत में हैं, ऐसे परिस्थिति में उसके द्वारा संवैधानिक पदों नियुक्तियां एवं अन्य निर्णय लिए जा रहे हैं, जिस पर रोक लगाना जरूरी है। इसमें लिखा गया है कि ‘संवैधानिक संकट के समय कोई भी महत्वपूर्ण नियुक्तियां या स्थानांतरण का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 163 एवं 166 के तहत राज्यपाल में निहित होता है।’ इसके मद्देनजर राज्यपाल से आग्रह किया गया है कि वे कांग्रेस सरकार को निर्देशित करें कि उन अधिकारों का दुरुपयोग वर्तमान अल्पमत की स्थिति में नहीं किया जाए।

ज्ञापन में पिछले तीन दिनों में की गयी नियुक्तियों पर रोक लगाने का अनुरोध भी राज्यपाल से किया गया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार ऐसी नियुक्तियां कर रही है, जिसमें से कई संवैधानिक प्रकृति की हैं और जिनका निश्चित कार्यकाल रहता है। इसमें राज्य महिला आयोग, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष तथा लोकसेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति का जिक्र किया गया है।
इसमें आरोप लगाया गया है कि सरकार राज्यपाल के निर्देश के बाद भी बहुमत साबित करने से बचती आ रही है और इस तरह की नियुक्तियां कर रही है।

विधायकों के परिवारों पर दबाव डालने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे: शिवराज

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार का विरोध करने वाले विधायकों के परिवारों को डराने, धमकाने और प्रलोभन देने वाले लोगों को बख्शा नही जायेगा।

भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति में श्री चौहान ने कहा कि उनके पास कुछ ऐसे अधिकारियों की जानकारी आ रही है, जो कमलनाथ सरकार का विरोध करने वाले विधायकों के परिवारजनों से संपर्क कर सरकार के पक्ष में खड़े होने के लिए दबाव डाल रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने प्रशासनिक कार्य करें और राजनीतिक क्षेत्र में अनैतिक दखलअंदाजी करने से बचें।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …