Home / राष्ट्रीय / मध्यप्रदेश में छिटपुट हिंसक घटनाओं को छोड़कर बंद शांतिपूर्ण रहा attacknews.in
भारत बंद

मध्यप्रदेश में छिटपुट हिंसक घटनाओं को छोड़कर बंद शांतिपूर्ण रहा attacknews.in

भोपाल, 10 सितंबर । पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस द्वारा आहूत ‘‘भारत बंद’’ का सोमवार को मध्यप्रदेश में मिलाजुला असर रहा। छिटपुट हिंसक घटनाओं को छोड़कर बंद शांतिपूर्ण रहा।

वहीं, मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने इस बंद को पूरी तरह सफल बताया।

हालांकि, सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बंद कराने के लिए लोगों को डरा धमका रही है और अराजक तरीके अपना रही है।

मध्यप्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (इंटेलीजेंस) मकरंद देउस्कर ने बताया, ‘‘आज भारत बंद में मध्यप्रदेश में स्थिति अमूमन शांतिपूर्ण रही। कहीं से भी किसी गंभीर घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ जगहों जैसे जबलपुर व कटनी में रेल रोकने का प्रयास किया गया, जहां पर कुछ व्यक्तियों की गिरफ्तारी आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर की है। इसके अतिरिक्त कुछ जिलों में एहतियातन गिरफ्तारियां की गई हैं।’’

देउस्कर ने बताया, ‘‘पूरे प्रदेश से अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार लगभग 110 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं। अभी यह आंकड़ा अपडेट किया जा रहा है। अधिकतर गिरफ्तारियां धारा 151 में हुई हैं।’’

उन्होंने कहा कि इसके अलावा उज्जैन, कटनी, जबलपुर में भादंवि एवं रेलवे कानून की धाराओं के तहत अपराध दर्ज हुए हैं। इसमें कुल तीन अपराध आज के घटनाक्रम में दर्ज किये गए हैं।

देउस्कर ने बताया कि उज्जैन में चिमनगंज इलाके में एक पेट्रोल पंप को बंद कराने के प्रयास के दौरान एक व्यक्ति को चोट आई है।

‘भारत बंद’ से आज मध्यप्रदेश के कई भागों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए