Home / प्रदेश / मप्र की 10 मुख्य नदियों में अटल जी की अस्थियाँ विसर्जित करने कलश यात्राएं भोपाल से एकसाथ रवाना होगी Attack News
अटल बिहारी वाजपेयी

मप्र की 10 मुख्य नदियों में अटल जी की अस्थियाँ विसर्जित करने कलश यात्राएं भोपाल से एकसाथ रवाना होगी Attack News

भोपाल 20 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की अस्थियां प्रदेश की दस प्रमुख नदियों में विसर्जित की जाएंगी। प्रदेश की जिन नदियों में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलजी के अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा, उनमें नर्मदा, क्षिप्रा, ताप्ती, चम्बल, सोन, बेतवा, पार्वती, सिंध, पेंच और केन नदियां शामिल हैं। विभिन्न नदियों के लिए अलग-अलग अस्थि कलश यात्राएं 23 अगस्त को सुबह 8 बजे प्रदेश कार्यालय से एक साथ रवाना होंगी। सिर्फ चंबल नदी को जाने वाली अस्थि कलश यात्रा ग्वालियर से प्रारंभ होगी।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी का मध्यप्रदेश से गहरा नाता रहा है। प्रदेश के ग्वालियर में जन्मे अटलजी के जीवन के कई वर्ष मध्यप्रदेश में ही बीते हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश की दस प्रमुख नदियों में उनकी अस्थियों को विसर्जित किए जाने का निर्णय लिया गया है। अस्थि कलश यात्राओं के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय ने पूरा कार्यक्रम तैयार कर लिया है। अलग-अलग नदियों के लिए जाने वाली अस्थि कलश यात्राएं किस रूट होकर जाएंगी और कौन-कौन नेता अस्थि कलश लेकर जाएंगे, यह भी तय हो गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार पुण्य सलिला नर्मदा नदी में अस्थि विसर्जन के लिए जाने वाली यात्रा में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह शामिल होंगे। विभिन्न नदियों को जाने वाली यात्राओं के रूट और उनमें शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं के नाम इस प्रकार हैं-

नर्मदा नदी, होशंगाबाद- यह यात्रा मण्डीदीप, ओबेदुल्लागंज, बुधनी होते हुए नर्मदा तट होशंगाबाद पहुंचेगी। यात्रा में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह शामिल होंगे।

पार्वती नदी, चाचैड़ा – यह यात्रा बैरसिया, नरसिंहगढ़, पचैर, सारंगपुर, शाजापुर, आगर, सुसनेर, जीरापुर, खिलचीपुर, राजगढ़, ब्यावरा होते हुए चाचैड़ा पहुंचेगी। इस यात्रा में मंत्री श्री रामपाल सिंह, प्रदेश मंत्री श्री पंकज जोशी, प्रदेश महामंत्री व सांसद श्री मनोहर उंटवाल शामिल होंगे।

क्षिप्रा नदी, उज्जैन- यह यात्रा सीहोर, देवास, इंदौर होते हुए क्षिप्रा तट उज्जैन पहुंचेगी। यात्रा में केंद्रीय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत, मंत्री पारस जैन, श्री सुदर्शन गुप्ता एवं श्री बंशीलाल गुर्जर शामिल होंगे।

ताप्ती नदी, बुरहानपुर- यह यात्रा मण्डीदीप, ओबेदुल्लागंज, रहटी, खातेगांव, खण्डवा होते हुए बुरहानपुर पहुंचेगी। इस यात्रा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य एवं जीतू जिराती शामिल होंगे।

सोन नदी, रीवा – यह यात्रा बरेली, पिपरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, मण्डला, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, सीधी होते हुए रीवा पहुंचेगी। इस यात्रा में मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, श्री अजयप्रताप सिंह, श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, श्री शरतेन्दु तिवारी शामिल होंगे।

बेतवा नदी, ओरछा – यह यात्रा विदिशा, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ होते हुए ओरछा पहुंचेगी। इस यात्रा में केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार, मंत्री श्री गोपाल भार्गव, गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद श्री प्रहलाद पटेल, श्री प्रदीप लारिया एवं श्री दशरथ सिंह शामिल होंगे।

पेंच नदी, छिंदवाड़ा – यह यात्रा सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवाड़ा, लखनादौन, छपारा, सिवनी, छिंदवाड़ा होते हुए परासिया पहुंचेगी। इस यात्रा में मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, श्री शरद जैन, प्रदेश मंत्री श्री कन्हाईराम रघुवंशी, श्री वीरेन्द्र फौजदार शामिल होंगे।

सिंध नदी, दतिया – यह यात्रा शिवपुरी, सिरसौद, करेरा, दिनारा होते हुए दतिया पहुंचेगी। इस यात्रा में मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, श्री लालसिंह आर्य, श्री रूस्तम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविन्द भदौरिया, प्रदेश महामंत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा शामिल होंगे।

केन नदी, पन्ना – यह यात्रा रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी होते हुए पन्ना पहुंचेगी। इस यात्रा में मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा, सांसद श्री कैलाश सोनी, श्री सदानंद गोडबोले, श्री शशांक श्रीवास्तव, श्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह शामिल होंगे।

चम्बल नदी – यह यात्रा ग्वालियर से शुरू होकर चम्बल नदी तक जाएगी।

अटलजी की श्रद्धांजलि सभा 21 को भोपाल और 22 को ग्वालियर में

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए राजधानी भोपाल में 21 अगस्त को तथा अटलजी के जन्म स्थान ग्वालियर में 22 अगस्त को सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर विभिन्न दलों के नेतागण, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण तथा पत्रकारगण अटलजी को श्रद्धांजलि देंगे।

जैसा कि हम जानते हैं कि अटलजी न सिर्फ श्रेष्ठ पत्रकार और उत्कृष्ट कवि थे, बल्कि राजनीति में उन्होंने सर्व समावेशी और सर्वस्पर्शी कार्यप्रणाली का बखूबी निर्वहन किया था। इसलिए सारा विश्व उन्हें आजातशत्रु के रूप में जानता है। उनके विभिन्न कार्यक्षेत्रांे को ध्यान में रखते हुए ही श्रद्धांजलि सभा को सार्वजनिक स्वरूप दिया गया है।

भोपाल की श्रद्धांजलि सभा मोतीलाल नेहरू स्टैडियम (लाल परेड ग्राउंड) में 21 अगस्त को सायंकाल 4 बजे तथा ग्वालियर की श्रंद्धाजलि सभा 22 अगस्त को सायंकाल 5.30 बजे फूलबाग मैदान में आयोजित की गई है। भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ग्वालियर की श्रंद्धाजलि सभा में भी सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …