Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश में सरकार के सामने गंभीर वित्तीय संकट attacknews.in

मध्यप्रदेश में सरकार के सामने गंभीर वित्तीय संकट attacknews.in

भोपाल 8 दिसम्बर ।मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज कहा कि वर्तमान सरकार गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही है।

श्रीमती पटेल ने यहां नवगठित पंद्रहवीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन अपने अभिभाषण में कहा कि उनकी सरकार ने हाल ही में कार्यभार ग्रहण किया है और सरकार गंभीर वित्तीय परिस्थिति से जूझ रही है। सरकार के राजस्व आधिक्य में पिछले छह सात वर्षों में निरंतर कमी आयी है और 2018 19 के बजट अनुमान में तो यह लगभग नगण्य हो गया है। इसके बाद अनुपूरक बजट में नयी योजनाएं शुरू की गयीं और इनकी गणना करें तो वास्तव में बजट राजस्व घाटे का हो गया है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 04 में राज्य का सकल ऋण 34 हजार 672 करोड़ रूपए था, जो वर्ष 2018 19 के बजट अनुमान के अनुसार बढ़कर एक लाख 87 हजार 636 करोड़ रूपए हो गया है।

उन्होंने कहा कि किसान राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के साथ ही खेती किसानी के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं सुगमता से सुलभ कराना सरकार का लक्ष्य है। सरकार वचनपत्र के अनुरूप किसान सशक्तिकरण और खेती किसानी से संबंधित सभी वचनों को पूर्ण करेगी।

श्रीमती पटेल ने कहा कि सरकार ने कार्यभार संभालते ही राष्ट्रीयकृत तथा सहकारी बैंकों में अल्पकालीन फसल ऋण के रूप में शासन द्वारा पात्रतानुसार पात्र पाए गए किसानों के दो लाख की सीमा तक के बकारया फसल ऋण माफ कर दिए हैं। सरकार पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए भी कृत संकल्पित है और ग्राम पंचायत स्तर तक गौशालाएं बनवाकर निराश्रित गोधन की समस्या को सुव्यवस्थित रूप से हल किया जाएगा।

मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज कहा कि राज्य की जीवनरेखा नर्मदा नदी के संरक्षण और प्रवाह को अविरल बनाए रखने के लिए मां नर्मदा न्यास अधिनियम लाया जाएगा।

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार ने तेजी से कार्य करना शुरू कर दिया है और किसानों की ऋण माफी, आध्यात्म विभाग के गठन के साथ ही हाल ही के दिनों में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार ने जो कहा है, वह करके दिखाया है।

श्रीमती पटेल ने अभिभाषण में यह बात कही।

लगभग पंद्रह मिनट के अभिभाषण में उन्होंने कहा कि राज्य में इस बार लोगों ने नयी सरकार पर भरोसा जताया है। उन्हें विश्वास है कि नयी सरकार जन अपेक्षाओं और स्वयं को मिले जनादेश पर खरी उतरेगी। सरकार के किसान ऋण माफी, आध्यात्म विभाग का गठन, कन्या विवाह निकाह योजना की राशि में वृद्धि, उद्योग नीति में परिवर्तन कर 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार का प्रावधान, पुलिस कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने और ऐसे ही अनेक फैसले इस बात का प्रमाण है कि सरकार ने जो कहा, वह कर दिखाया है।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …