Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश में 15वीं विधानसभा के सत्र में सबसे पहले शिवराज सिंह चौहान ने ली शपथ, 8 जनवरी को अध्यक्ष का निर्वाचन attacknews.in
इमेज

मध्यप्रदेश में 15वीं विधानसभा के सत्र में सबसे पहले शिवराज सिंह चौहान ने ली शपथ, 8 जनवरी को अध्यक्ष का निर्वाचन attacknews.in

भोपाल, सात जनवरी  मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद 15 वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को यहां नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ ग्रहण के साथ शुरु हुआ। विधानसभा का पहला सत्र सात जनवरी से 11 जनवरी तक निर्धारित है।

सोमवार सुबह विधानसभा सत्र की शुरुआत के साथ ही विपक्षी दल भाजपा ने कांग्रेस पर प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति में परंपरा के खिलाफ जाने का आरोप लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में कहा, ‘‘ वर्ष 2003 में जब भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार बनी थी, उस समय वरिष्ठतम विधायक कांग्रेस की जमुना देवी को प्रोटेम स्पीकर बनाया था। मेरी किसी नाम को लेकर आपत्ति नहीं है लेकिन इस सदन में अनेकों वरिष्ठतम सदस्य है। गोपाल जी :भाजपा के गोपाल भार्गव:, केपी सिंह जी : कांग्रेस विधायक: और बिसाहुलाल सिंह जी :कांग्रेस विधायक: जैसे अनेक हैं लेकिन वरिष्ठतम सदस्य के स्थान पर केवल चार बार के विधायक :कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना: को प्रोटेम स्पीकर बनाना परंपरा को तोड़ना है। मैं इस परंपरा को तोडने पर आपत्ति प्रकट करता हूं।’’ चौहान की आपत्ति पर कैबिनेट मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि परंपरा का हर समय पालन किया जाये यह कोई आवश्यक नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रोटेम स्पीकर :सक्सेना: की नियुक्ति संविधान के अनुसार है और राज्यपाल ने संविधान के प्रावधानों की तहत ही उन्हें नियुक्त किया है।’’ इस संक्षिप्त नोंकझोंक के बाद स्पीकर दीपक सक्सेना ने विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरु करवा दिया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक के तौर पर सबसे पहले शपथ ग्रहण की। इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्रिमंडल के मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की।

गौरतलब है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से लोकसभा के सांसद हैं और फिलहाल मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य नहीं है।

विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम दो दिन 7 और 8 जनवरी को होगा। इसके बाद 8 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा और इसी दिन सदन में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। विधानसभा का पांच दिवसीय पहला सत्र 11 जनवरी तक चलेगा।

प्रदेश की कुल 230 विधानसभा क्षेत्रों में से कांग्रेस के 114 विधायक हैं जो कि पूर्ण बहुमत से दो कम हैं। कांग्रेस ने चार निर्दलीय , दो बसपा और एक सपा विधायक के समर्थन से प्रदेश में सरकार बनाई है। भाजपा के 109 विधायक हैं।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …