Home / प्रदेश / मध्यप्रदेश में 206 विधायकों की विधानसभा में से 112 विधायकों ने ध्वनिमत से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिया बहुमत attacknews.in

मध्यप्रदेश में 206 विधायकों की विधानसभा में से 112 विधायकों ने ध्वनिमत से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिया बहुमत attacknews.in

भोपाल, 24 मार्च ।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद, शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को विश्वास मत हासिल किया। विधानसभा में भाजपा सरकार ने विश्वास मत ध्वनिमत के जरिए हासिल किया। हालांकि इस दौरान सदन में विपक्षी दल कांग्रेस का कोई विधायक उपस्थित नहीं था।

सदन की संक्षिप्त बैठक में चौहान ने एक पंक्ति का विश्वास प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन में उपस्थित सत्ता पक्ष के विधायकों ने ध्वनिमत से अपना समर्थन दिया।
स्पीकार की कुर्सी पर विराजमान वरिष्ठ विधायक जगदीश देवड़ा ने सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल किए जाने की घोषणा के बाद सदन की कार्यवाही 27 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले मंगलवार की सुबह भाजपा ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर विश्वास मत के पक्ष में मत देने का कहा था।

भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति एवं उपाध्यक्ष हिना कांवरे द्वारा इस्तीफा देने के कारण भाजपा के वरिष्ठ विधायक जगदीश देवडा ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया।

उन्होंने दावा किया कि सदन में कुल 112 सदस्यों ने ध्वनि मत से चौहान का समर्थन किया। इनमें भाजपा के सदस्यों के अलावा, बसपा, सपा एवं निर्दलीय विधायक शामिल थे।

उन्होंने कहा कि इसके बाद सदन की कार्यवाही को 27 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

मिश्रा ने बताया कि 27 मार्च को लेखानुदान पेश किया जाएगा।

सदन में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का एक भी सदस्य मौजूद नहीं था। जबकि बहुजन समाज पार्टी के दोनों सदस्य श्रीमती रामबाई और संजीव सिंह, समाजवादी पार्टी के राजेश कुमार शुक्ला और दो निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा तथा विक्रम सिंह राणा मौजूद थे। इस दौरान हुए मतदान में विश्वास मत को ध्वनिमत के जरिए सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

इसके पहले श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा दौर में सरकार की मुख्य प्राथमिकता कोरोना के प्रकोप को रोकना है। इस दिशा में उन्होंने कल शपथ ग्रहण करने के बाद से ही कदम उठाना प्रारंभ कर दिए हैं। लेकिन संवैधानिक बाध्यता है। राज्यपाल ने सरकार को पंद्रह दिनों के अंदर सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहा है, इसलिए वे विश्वास मत पेश कर रहे हैं।

विश्वास मत पेश करने के बाद वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा ने इसका समर्थन किया। बाद में सदन ने ध्वनिमत के जरिए सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव काे पारित कर दिया। सभापति श्री देवड़ा ने विश्वास मत प्रस्ताव पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही 27 मार्च, शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इसके पहले मुख्यमंत्री एवं सदन के नेता श्री चौहान ने कहा कि आज पूरी दुनिया, देश और देश के साथ-साथ हमारा प्रदेश कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी से जूझ रहा है। हम सबका भी यह परम कर्तव्‍य है कि इस महामारी को परास्‍त करने, लड़कर इसको समाप्‍त करने में हम अपनी संपूर्ण क्षमता लगायें। मध्‍यप्रदेश में जबलपुर और भोपाल दो जगहों पर पॉजिटिव केस मिले हैं और हमने कल ही शपथ ग्रहण के बाद रात में वल्‍लभ भवन में बैठक करके दोनों स्‍थानों पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

श्री चौहान ने बताया कि 36 शहरों में लॉकडाउन है। उन्होंने सदन के माध्‍यम से जनता जनार्दन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने का एकमात्र प्रभावी उपाय संपर्क की कड़ियों को तोड़ना है। उन्होंने कहा कि सभी जन इस महामारी से बचने के लिए अपने घरों में रहें। कष्‍ट और तकलीफ हो सकती है, लेकिन इसके अलावा और कोई उपाय नहीं है। कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने का हरसंभव उपाय सरकार करेगी।

श्री चौहान ने सदस्यों से भी आमजन को कोराेना से लड़ने की दिशा में आमजन को जागरुक बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम कोरोना से लड़ेंगे और हर हाल में जीतेंगे।

श्री चौहान ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया, जिससे सारी सड़कें सुनी हो गईं और पूरा देश उनके साथ खड़ा हो गया। उन्होंने प्रधानमंत्री का उनकी दृढ़ता के लिए अभिनंदन किया और कहा कि उनके हर प्रयास में मध्‍यप्रदेश की जनता और यह सरकार उनके साथ रहेगी।

सदन की अध्यक्षीय दीर्घा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा तथा सांसद रमाकांत भार्गव भी मौजूद थे। सभापति श्री देवड़ा ने दोनों नेताओं की मौजूदगी का उल्लेख करते हुए सदन की ओर से उनका स्वागत किया।

कर्फ्यू में विधानसभा सत्र बुलाने के निर्णय पर कमलनाथ ने उठाए सवाल

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना के मद्देनजर राजधानी भोपाल में कर्फ्यू प्रभावशील होने के बावजूद विधानसभा सत्र बुलाने के निर्णय को समझ से परे बताया है।

श्री कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि एक तरफ कोरोना से निपटने के लिए कर्फ्यू और लॉकडाउन किया गया है। अन्य कदम उठाए गए हैं। दूसरी तरफ सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाने का निर्णय देर रात लिया, जो समझ से परे है। उन्होंने कहा कि विश्वास मत हासिल करने के लिए समय था, आखिर इतनी जल्दबाजी क्यों। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए दोहरे मापदंड क्यों।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …