भोपाल, 12 जून । मानसून सक्रिय होने से मध्यप्रदेश में आज प्रदेश में तेज हवाओं के बीच अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश में दो दिन पूर्व पहुंचा दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया, जिसके चलते कई जिले में अति वर्षा का ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी किया गया।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिक डॉ पी के साहा ने बताया कि बंगाल की खाडी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
इसके चलते प्रदेश में दो दिन पूर्व पहुंचा दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है और अब यह तेजी से प्रदेश के अन्य स्थानों को भी ‘कवर’ कर लेगा।
इसी के चलते आगामी चौबीस घंटों के दौरान जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में अतिवर्षा की चेतावनी जारी की गयी है।
डाॅ साहा ने बताया कि इसके अलावा विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, सागर, रीवा और सतना जिलों में भारी बारिश का ऐलो अलर्ट जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के छह संभागों में अब तक मानसून पहुंच चुका और जल्द ही इसके पूरे प्रदेश को कवर कर लेने के आसार है।
मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य के महाकौशल अंचल में आने वाले छिंदवाड़ा जिले में दूसरे स्थानों की तुलना में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई।
छिंदवाड़ा जिले में 43 मिमि वर्षा दर्ज की गई।
वहीं पचमढ़ी में 31 मिमि, होशंगाबाद जिले में 14 मिमि, भोपाल में 3़ 2 मिमि, भोपाल शहर में 1़ 5 एवं सागर जिले में 2़ 0 मिमि दर्ज की गई।
इसके अलावा बाकी अन्य कई स्थानों पर बारिश होने की खबर है।
प्रदेश के अनेक स्थानों पर आसमान में बादल छाये रहे।
राजधानी भोपाल में भोपाल टाकीज के समीप तेज हवाओं के कारण एक पेड़ धराशाही होकर एक मकान पर गिरने से उसमें कई दब गये।
इसी तरह बुरहानपुर जिले में तेज हवाओं के बीच पेड़ गिरने से उसके चपट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी।
बीते चौबीस घंटों के दौरान राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर झमाझम बारिश हुयी।
इस बीच भोपाल में 48़ 2 मिलीमीटर (मिमी), पर्यटन नगरी पचमढ़ी में सबसे अधिक 70़ 4 मिमी, छतरपुर के नाैगांव में 42़ 8 मिमी, होशंगाबाद में 38़ 6 मिमी, दमोह में 29 मिमी, बैतूल में 28़ 4 मिमी, सागर में 13़ 8 मिमी, खजुराहो में 15 मिमी के बारिश हुयी है।
राजधानी भोपाल में कल रात हुयी बारिश के बाद आज सुबह से आसमान में आंशिक बादल छाए रहे।
शाम के समय तेज हवाये चली और करीब आधा बीस मिनट तक तेज बारिश हुई।
भोपाल के आसपास कई स्थानों पर भी हल्की वर्षा दर्ज की गई।
यहां आगामी चौबीस घंटों के दौरान वर्षा की संभावना जतायी गयी है।