आगरमालवा/शहडोल , 02 दिसंबर। मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले के कानड थाना क्षेत्र स्थित पचेरी डैम में आज दोपहर नाव पलटने की घटना में पांच लोग डूब गए, जिनमें दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीन की तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लाखाखेड़ी गांव निवासी सभी पांचों लोग पचेरी माता मंदिर जाने के लिए नाव से बांध पार कर रहे थे, तभी अचानक नाव पलटने से पांचों लोग डूब गए। इनमें रामकन्या (35) और उसकी बेटी जया (13) का शव बरामद कर लिया गया, जबकि सुनीता (40), उसकी पुत्री अलका (13) और पुत्र अभिषेक (10) लापता है, जिनकी तलाश के लिए राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
तालाब में डूबने से तीन लड़कियों की मौत
इधर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में सोहागपुर थाना क्षेत्र में एक तालाब में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सोहागपुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सुदीप सोनी ने बताया कि यह हादसा बुधवार दोपहर को हुआ। उन्होंने बताया कि श्यामदीह तालाब के पास चार बालिकाएं खेल रही थीं और खेलते-खेलते पानी में पहुंच गयीं और इस दौरान डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि अपनी तीन सहेलियों को डूबता देख चौथी लड़की आवाज लगाते हुए पानी से बाहर आ गयी। इस बीच वहां ग्रामीण एकत्र हो गये और पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि लड़कियों की पहचान संध्या सिंह (9), नेहा सिंह (5), और बेदी सिंह (6) के तौर पर हुई है।
सोनी ने बताया कि बालिकाओं के परिजन उन्हें तालाब के समीप छोड़कर खेत में धान काट रहे थे। पुलिस ने तीनों बच्चियों के शव तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेजे।
आगर- मालवा की घटना
आगर मालवा- टिलर डेम के लखाखेड़ी क्षेत्र में बड़ा हादसा घटित हो गया ।यहां नाव पलटने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई । मृतको में 2 महिला 3 बच्चें ( 2 लड़की, एक लड़का शामिल ) हैं ।शुरुआत में ग्रामीणों की मदद से 2 शव पानी से निकाले गए ।
एसडीआरएफ टीम और पुलिस व प्रशासनिक अमले ने घटना स्थल पहुँचकर शवों की खोजबीन शुरू की ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राम कन्या पति जगदीश, सुनीता बाई पति राम प्रसाद के शव मिले हैं ।