Home / चुनाव / मध्यप्रदेश की 8 संसदीय सीटों का ऐसा है नजारा और प्रत्याशियों का प्रभाव,जहाँ 1.40 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान attacknews.in

मध्यप्रदेश की 8 संसदीय सीटों का ऐसा है नजारा और प्रत्याशियों का प्रभाव,जहाँ 1.40 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान attacknews.in

भोपाल, 19 मई । मध्यप्रदेश की आठ संसदीय सीटों पर होने वाले मतदान में दोनों मुख्य दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्षों समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

राज्य में इंदौर, देवास, उज्जैन, धार, खंडवा, खरगोन, मंदसौर और रतलाम संसदीय क्षेत्रों पर मतदान होना है। देवास और उज्जैन लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए, जबकि रतलाम, धार और खरगोन अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशियों के लिए आरक्षित हैं। इन 8 लोकसभा क्षेत्रों में 82 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

इस चरण मे कुल एक करोड़ 49 लाख 13 हजार 890 मतदाताओं में 76 लाख 26 हजार 516 पुरुष, 72 लाख 86 हजार 890 महिला और 484 थर्डजेंडर हैं।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक देवास (अजा) सीट पर कुल मतदाता 17 लाख 60 हजार 503 हैं, जिनमें से 9 लाख 14 हजार 212 पुरुष, 8 लाख 46 हजार 259 महिलाएं और 32 थर्ड जेंडर हैं। यहां कुल छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

उज्जैन(अजा) सीट पर मतदाताओं की संख्या 16 लाख 61 हजार 229 है, इनमें 8 लाख 50 हजार 810 पुरुष, 8 लाख 10 हजार 347 महिलाएं और थर्ड जेंडर मतदाता 72 हैं, जो नौ प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे।

मंदसौर सीट पर कुल 17 लाख 60 हजार 875 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें पुरुषों की संख्या 9 लाख एक हजार 750 और महिलाओं की 8 लाख 59 हजार 99 है। यहां थर्ड जेंडर मतदता 26 हैं। संसदीय सीट पर कुल 13 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं ।

आदिवासीबहुल रतलाम (अजजा) सीट पर कुल 18 लाख 51 हजार 112 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 9 लाख 29 हजार 526 पुरुष और 9 लाख 21 हजार 557 महिलाएं, 29 थर्ड जेंडर हैं। यहां नौ प्रत्याशी चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं।

धार (अजजा) सीट पर मतदाताओं की संख्या 17 लाख 86 हजार 151 है। इनमें पुरुषों की संख्या 9 लाख नौ हजार 569 और महिलाओं की 8 लाख 76 हजार 533 और थर्ड जेंडर की 49 है। इस सीट से इस बार सात प्रत्याशियों की किस्मत कल ईवीएम में कैद होगी।

इंदौर सीट पर 23 लाख 50 हजार 580 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। यहां पुरुष मतदाता 12 लाख आठ हजार 418, महिला 11 लाख 41 हजार 982 और थर्ड जेंडर 180 हैं। इंदौर सीट पर 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

खरगोन (अजजा) सीट पर कुल मतदाता 18 लाख 34 हजार 385 हैं। इनमें 9 लाख 29 हजार 143 पुरुष, 9 लाख पांच हजार 223 महिला और 19 थर्ड जेंडर शामिल हैं। यहां से सात प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

खंडवा सीट से 19 लाख 9 हजार 55 मतदाता 11 प्रत्याशियों का भाग्य तय करने वाले हैं। इनमें पुरुषों की संख्या 9 लाख 83 हजार 88, महिलाओं की 9 लाख 25 हजार 890 और थर्ड जेंडर की 77 है।

इस चरण के मतदान के लिए कुल 18 हजार 411 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। देवास में दो हजार 319, उज्जैन में दो हजार 66, मंदसौर में 2 हजार 157, रतलाम में 2 हजार 348, धार में 2 हजार 226, इंदौर में 2 हजार 575, खरगोन में 2 हजार 350 और खंडवा में 2 हजार 370 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

खंडवा सीट पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव से हो रहा है। मंदसौर सीट पर कांग्रेस सचिव मीनाक्षी नटराजन चुनावी रण में हैं, जिनके सामने भाजपा के मौजूदा सांसद सुधीर गुप्ता एक बार फिर दांव खेल रहे हैं।

रतलाम सीट भी पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद कांतिलाल भूरिया के फिर मैदान में उतरने से चर्चाओं में है। उनका मुकाबला भाजपा के गुमान सिंह डामोर से हो रहा है।

इंदौर सीट इस बार यहां से आठ बार सांसद रह चुकीं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के चुनावी मैदान में नहीं होने के बावजूद हाईप्रोफाइल बनी हुई है।भाजपा की गढ़ इस सीट पर इस बार पार्टी के शंकर लालवानी कांग्रेस के पंकज संघवी को चुनौती दे रहे हैं।

नजदीकी धार सीट पर कांग्रेस के दिनेश गिरवाल और भाजपा के छतर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है।

कमोबेश यही स्थित देवास की भी है जहां भाजपा ने जज रह चुके महेंद्र सोलंकी को अपना प्रत्याशी बनाया है। श्री सोलंकी कांग्रेस के प्रहलाद टिपानिया का सामना कर रहे हैं। श्री टिपानिया प्रख्यात लोककलाकार और पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त हैं।

देवास से ही सटी उज्जैन सीट पर भी इस बार भाजपा ने नया चेहरा उतारते हुए पूर्व विधायक अनिल फिरोजिया पर भरोसा जताया है। उनके सामने चुनावी दंगल में कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय हैं।

खरगोन सीट पर भाजपा के गजेंद्र पटेल कांग्रेस के डॉ गोविंद मुजाल्दे को चुनौती दे रहे हैं।

सभी सीटों के नतीजे 23 मई को आएंगे।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग का जश्न मनाने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश:FIR दर्ज करने और थाना प्रभारियों को निलंबित करने को कहा attacknews.in

कोलकाता, 02 मई । चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से …

पश्चिम बंगाल में रविवार को किसकी बनेगी सरकार के लिए सुबह 8 बजे से कडी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी पूरी,होगा 2116 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला attacknews.in

कोलकाता, 01 मई । पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच …

निर्वाचन आयोग ने आगामी दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद होने वाले जीत के जश्न पर पाबंदी लगायी attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अप्रैल । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए …

पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण में 34 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी कड़े प्रतिबंधों एवं व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच होगा attacknews.in

कोलकाता 25 अप्रैल । कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग …

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ‘तोलाबाजी’, ‘तानाशाही’ और ‘तुष्टिकरण’ के थ्री टी मॉडल पर चलती है attacknews.in

सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की …