Home / प्रशासन / मध्यप्रदेश में 17 IAS अधिकारियों के तबादले,आधा दर्जन कलेक्टर और एक संभागायुक्त प्रभावित attacknews.in
इमेज

मध्यप्रदेश में 17 IAS अधिकारियों के तबादले,आधा दर्जन कलेक्टर और एक संभागायुक्त प्रभावित attacknews.in

भोपाल, 06 जून । मध्यप्रदेश सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए, जिसके चलते आधा दर्जन जिलों के कलेक्टर भी प्रभावित हुए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भोपाल नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता को राज्य मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है। सिंगरौली कलेक्टर वी एस चौधरी कोलसानी भोपाल नगन निगम आयुक्त होंगे।

योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप सचिव आलोक कुमार सिंह धार कलेक्टर होंगे। धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ को राज्य शासन में उप सचिव बनाया गया है। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के संचालक इलैयाराजा टी को रीवा कलेक्टर के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

मंडला कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया को राज्य शासन में उप सचिव पदस्थ किया गया है। भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग के संचालक वेदप्रकाश नरसिंहपुर कलेक्टर होंगे। नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को राज्य मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है।

भाप्रसे अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नवीन पद-स्थापना

राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों के स्थानांतरण करते हुए नवीन पद-स्थापना की है।

इस नवीन पद-स्थापना में

1.डॉ. श्रीकांत पाण्डेय कलेक्टर, देवास से अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन,

2-श्री आलोक कुमार सिंह उप सचिव, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा प्रवासी भारतीय विभाग तथा प्रबंध संचालक, कृषि उद्योग विकास निगम (अतिरिक्त प्रभार) से कलेक्टर जिला धार,

3 -श्री इलैयाराजा टी.संचालक, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा प्रबंध संचालक, लघु उद्योग निगम तथा संचालक, विमानन (अतिरिक्त प्रभार) से कलेक्टर, जिला रीवा ,

4.श्री श्रीकांत बनोठ कलेक्टर जिला धार से उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन,

5.श्री जगदीश चन्द्र जटिया कलेक्टर, जिला मण्डला से उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन

6.श्री वेदप्रकाश संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास तथा उप सचिव मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) से कलेक्टर जिला नरसिंहपुर

7.श्री दीपक कुमार सक्सेना कलेक्टर, जिला नरसिंहपुर से उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन

8.श्री अनिल कुमार खरे उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग से कलेक्टर, जिला मण्डला

9.श्री बसंत कुर्रे कलेक्टर, जिला रीवा से उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन

10.श्री वी.एस. चौधरी कोलसानी कलेक्टर, जिला सिंगरौली से आयुक्त, नगरपालिक निगम, भोपाल

11.श्री बी. विजय दत्ता आयुक्त, नगरपालिक निगम, भोपाल से उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन

12. श्री चन्द्रमौलि शुक्ला उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग एवं वि.क.अ., विशेष परियोजनाएँ से कलेक्टर, जिला देवास

13.श्री संजय कुमार कलेक्टर, जिला आगर-मालवा से उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन

14. श्री राजीव रंजन मीना प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम, भोपाल तथा पदेन उप सचिव मध्यप्रदेश शासन, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग से कलेक्टर, जिला सिंगरौली तथा

15.श्री अवधेश शर्मा उप सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय को कलेक्टर, जिला आगर-मालवा बनाया गया है ।

पवन कुमार शर्मा इंदौर के नए संभाग आयुक्त

मध्यप्रदेश सरकार ने आज नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, इंदौर के आयुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा को इंदौर संभाग आयुक्त के रूप में स्थानांतरित कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इंदौर संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी को मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर के प्रबंध संचालक पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। श्री त्रिपाठी ऊर्जा विभाग के पदेन सचिव भी रहेंगे।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नीट से चयनित विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज की सीट छोड़ने पर शैक्षणिक शुल्क करना होगा जमा attacknews.in

  भोपाल, 04 जून । राज्य के चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े ने बताया कि …

नौसेना बेस पर अधिकारी प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट;99वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षु पाठ्यक्रम के तैरते जहाजों पर दिए गए प्रशिक्षण attacknews.in

  नईदिल्ली 4 जून । 99वें एकीकृत अधिकारी प्रशिक्षु पाठ्यक्रम के तैरते जहाजों पर दिए …

सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी भी नहीं डाल सकेंगे हथियारों के साथ फोटो;अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश attacknews.in

झुंझुनूं, 02 जून । राजस्थान में पुलिसकर्मियों सहित लोग अब हथियारों के साथ सोशल मीडिया …

अकड़ में रहकर प्रधानमंत्री का अपमान करने वाली ममता बनर्जी ने नरेन्द्र मोदी से अच्छी भावना से काम करने की अपील करके मुख्य सचिव को रिलीव करने से मना करके दिल्ली बुलाने का आदेश रद्द करने का अनुरोध किया attacknews.in

नयी दिल्ली, 31 मई । पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को दिल्ली बुलाने …

त्रिपुरा मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करने वाला  पुलिसकर्मी निलंबित attacknews.in

  अगरतला 30 मई । त्रिपुरा में मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव को संबोधित करते हुए …