Home / State / मध्यप्रदेश के 12 शहरों और नगरों में पूर्ण लॉकडाउन रहा,पालन कराने के लिए सख्ती भी बरती गयी,शहर में सन्नाटा पसरा रहा और सड़कें सूनी रहीं attacknews.in

मध्यप्रदेश के 12 शहरों और नगरों में पूर्ण लॉकडाउन रहा,पालन कराने के लिए सख्ती भी बरती गयी,शहर में सन्नाटा पसरा रहा और सड़कें सूनी रहीं attacknews.in

भोपाल, 28 मार्च । मध्यप्रदेश में कोरोना की वजह से सबसे अधिक प्रभावित भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 12 शहरों और नगरों में आज पूर्ण लॉकडाउन रहा और इसका पालन कराने के लिए सख्ती भी बरती गयी।

लॉकडाउन अधिकांश शहरों में शनिवार रात्रि नौ बजे से प्रारंभ हुआ, जो सोमवार सुबह छह बजे तक रहा।

लेकिन सोमवार को हाेली और अन्य आयोजनों के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर लागू की गयीं पाबंदियों के कारण सोमवार को भी इन इलाकों में लॉकडाउन जैसी सख्ती रहेगी।

लॉकडाउन भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगाेन,रतलाम, ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में लगाया गया है।

इन स्थानों पर आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा।

इसके अलावा रात्रिकालीन कर्फ्यू भी लागू है, जो सामान्यत: रात्रि नौ बजे से सुबह छह बजे तक का है।

कोरोना की दूसरी और खतरनाक लहर के बीच आज भोपाल में दूसरी बार रविवार को लॉकडाउन रहा।

पूरे शहर में सन्नाटा पसरा रहा और सड़कें सूनी रहीं।

पुलिस के जवान जगह जगह तैनात रहे।

हालाकि अत्यावश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है।

घनी आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गयी।

कोरोना का संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए लॉकडाउन के अलावा अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं।

इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और अन्य शहरों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार लॉकडाउन के दौरान लोगों को लाउड स्पीकर के माध्यम से समझाइश दी गयी कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और यदि किसी को कोरोना के कोई लक्षण हैं, तो तुरंत चिकित्सक या आसपास के स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर अपना इलाज और जांच करवाएं।

मध्यप्रदेश में कल दो हजार से अधिक नए मामले सामने आए और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13 हजार के पार हो गयी है।

जिले में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा की जा रही है विशेष चेकिंग

मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए लॉकडाउन और त्यौहार के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लगभग 3000 पुलिस कर्मचारियों द्वारा 200 से अधिक स्थानों पर बेरिकेडिंग कर बिना वजह आवाजाही करने वालों एवं मास्क नहीं पहनने वालों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के घनी आबादी एवं संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरो से विशेष निगरानी रखी जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी सर्विलांस व्हीकल्स द्वारा भ्रमण कर लोगों की आवाजाही एवं गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम में संचालित सीसीटीवी सर्विलांस से विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त लगभग 150 से अधिक मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टी से विभिन्न क्षेत्रों, मोहल्लों, कॉलोनियों तथा संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पशु क्रुरता के विरूद्ध जनजागरण आवश्यक निगम परिषद हॉल में हुई पशु निगरानी समिति की बैठक

उज्जैन 9 नवम्बर : नगर निगम परिषद हॉल में पशु निगरानी समिति की बैठक आयुक्त …

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …