भोपाल 11 अक्टूबर । मध्य प्रदेश पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को अब फिर से अपनी वर्दी पर पुलिस पहचान चिन्ह लगाना होगा।
पुलिस मुख्यालय द्वारा यह आदेश सोमवार को जारी किये गए। जो कि 1 नवंबर से लागू होगे।
पुलिस पहचान चिन्ह लगाये जाने की प्रचलित परम्परा को 24 फरवरी 2014 को निरस्त कर दिया था। पुरानी प्रथा को पुनः स्थापित करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को अपनी वर्दी में म.प्र पुलिस का मोनो लगाने के आदेश जारी कर दिए है।
यह आदेश 1 नवंबर से प्रभावी रूप से लागू हो जायेगे। (1)राजपत्रित अधिकारियों के लिए–नीले रंग के टेरिकाट कपड़े पर सफ़ेद जरी धागे से कढ़ाई द्वारा तैयार मोनो। -वर्दी के बाये बाजु पर स्ट्रीच बटन/ वेल्क्रो से लगाया जायेगा।(2)आरक्षक/ प्र.आ/स.उ.नि और उनसे वरिष्ठ अराजपत्रित अधिकारी के लिए–नीले रंग के टेरीकॉट कपड़े पर रेशमी धागे से कढ़ाई द्वारा तैयार मोनो।-वर्दी के बाये बाजु पर सिलाई किया जायेगा।