नई दिल्ली 10 अक्टूबर। मध्यप्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई फिर टल गई है। इस मामले पर अब सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी।
बता दें कि इससे पहले भी दो फरवरी और 21 फरवरी को सुनवाई टल गई थी। पिछले 25 जनवरी को सुनवाई होनी थी, जिसमें सरकार के वकील हरीश साल्वे कोर्ट में नहीं पहुंचे थे जिसकी वजह से सुनवाई टल गई थी। दो फरवरी को भी इस मसले पर सुनवाई टल गई थी।
2002 में तत्कालीन दिग्विजय सिंह सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण को लागू किया था। जो वर्तमान शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने भी लागू कर रखा है।
Newsवहीं इस फैसले को जबलपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है जिसके बाद हाईकोर्ट ने सरकार के इस फैसले को निरस्त कर दिया। हाईकोर्ट के फैसले को मध्यप्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है ।