भोपाल, 28 जुलाई ।मानसून के ‘लम्बे ब्रेक’ के बाद मध्यप्रदेश में अगस्त माह के पहले सप्ताह में एक बार फिर इसके सक्रिय होने के आसार हैं, जिसके चलते अधिकांश स्थानों पर अच्छी वर्षा की संभावना है।
मौसम विभाग केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिक ए के शुक्ला ने बताया कि जुलाई माह में मानसून के ‘लम्बे ब्रेक’ के चलते अन्य वर्षो की तुलना में काफी कम बारिश दर्ज की गयी।
उन्होंने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है तथा ‘विंड पैटर्न’ में भी बदलाव हुआ है, जिसके चलते एक से दो दिन में प्रदेश के उत्तरी हिस्से, ग्वालियर, चंबल संभाग के अलावा रीवा संभाग में वर्षा की गतिविधियों बढ़ने के आसार हैं।
उन्होंने कहा कि भोपाल में फिलहाल बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी, लेकिन गरज चमक की संभावना बन सकती है।