नई दिल्ली 20 जुलाई । लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से खारिज हो गया है। सरकार के पक्ष में 325 वोट पड़े। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 126 वोट पड़े।
इसके साथ ही लोकसभा सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई। इससे पहले पीएम मोदी ने एक-एक आरोपों का सिलसिलेवार जवाब दिया।
इसके साथ ही उन्होंने अपने चार साल के कामकाज का लेखाजोखा पेश किया।
उन्होंने आंकड़े जारी करते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली तेलगु देशम पार्टी को भी कहा कि आंध्रप्रदेश के साथ अन्याय नहीं होगा। आंध्र और तेलंगाना का साथ-साथ विकास होगा
वोटिंग से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष के पास मोदी हटाओ ही एक मात्र मुद्दा है. मोदी के भाषण के दौरान टीडीपी और विपक्षी सांसद नारेबाजी और हंगामा करते रहे.
मोदी के भाषण के तुरंत बाद तेलूगु देशम पार्टी के श्रीनिवास केसिनेनी को अधिक वक्त ना देते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वोट के लिए अविश्वास प्रस्ताव आगे बढ़ाने के लिए सभी सदस्यों को अपनी सीट पर जाने के लिए कहा।attacknews.in