नई दिल्ली 20 जुलाई । मोदी सरकार के खिलाफ आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया।
नरेंद्र मोदी की सरकार अपने कार्यकाल के पहले अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही हैं ।
लोकसभा में पेश अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की परीक्षा ज्यादा हो रही है क्योंकि संख्या बल सरकार के साथ है। देखना दिलचस्प होगा कि सरकार के खिलाफ विपक्ष कितनी मजबूती से टिक पाता है।
सरकार की ओर से जीत का दावा किया जा रहा है तो वहीं विपक्ष का भरोसा है कि अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सरकार को संसद में बेनकाब करने का मौका मिलेगा।
अविश्वास प्रस्ताव में सभी पार्टियों के बोलने का समय तय कर दिया गया है। संख्या के हिसाब से पार्टियों के समय तय हुए हैं। बीजेपी को सबसे ज्यादा 3 घंटे और 33 मिनट बोलने का समय मिला जबकि कांग्रेस को 38 मिनट का समय दिया गया ।
अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ी अपडेट इस प्रकार हैं-
•भाषण के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर उनके गले लग गये और उनसे हाथ मिलाया।
•हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 1 बजकर 45 मिनट तक के लिए स्थगित।
•लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के बीच हंगामा, अनंत कुमार ने कहा- बिना सबूतों के लगा रहे आरोप।
•पूरी दुनिया में पेट्रोल के दाम गिर रहे हैं, लेकिन हिंदुस्तान में ऊपर जा रहे हैं: राहुल गांधी
•प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ होगा लेकिन किसानों का नहीं: राहुल
•प्रधानमंत्री जी ने हमारे सैनिकों को धोखा दिया: राहुल
• प्रधानमंत्री जी ने चीन के राष्ट्रपति के साथ गुजरात में झूला झूला था। उसी बीच चीन के सैनिक भारत की सीमा में आ गए:राहुल
•पूरे देश ने अभी देखा है कि प्रधानमंत्री जी अपनी आंख मेरी आंख में नहीं डाल सकते: राहुल
•नोटिस के बिना किसी पर आरोप नहीं लगा सकते: राहुल गांधी के भाषण के बीच लोकसभा में अनंत कुमार
•HAL से सौदा क्यों लिया गया, मोदी जवाब दें: राहुल
•फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुझे बताया कि दोनों देशों के बीच राफेल को लेकर कोई सीक्रेट डील नहीं है। राफेल डील को लेकर रक्षा मंत्री ने देश से झूठ बोला: राहुल
•प्रधानमंत्री जी बाहर में जाते हैं… नहीं… बाहर जाते हैं मतलब एब्रॉड जाते हैं… ओबामा जी के पास, ट्रंप के पास जाते हैं… राहुल गांधी के इस बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी काफी देर तक हंसते रहे। इसके साथ ही सदन में ठहाके गूंज उठे।
•लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के बीच बीजेपी ने शुरू किया हंगामा।
•राफेल हवाई जहाज का दाम 520 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज था। प्रधानमंत्री जी फ्रांस गए, जादू से यह दाम 1600 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज हो गया: राहुल
•मोदी जी की बात सिर्फ सूट-बूट बाले बिजनसमैन से होती है: राहुल
• जो किसानों के दिल में है, जो गरीबों के दिल में है, वो प्रधानमंत्री तक नहीं पहुंचता: राहुल
•हम चाहते थे कि एक जीएसटी हो, उसमें पेट्रोल-डीजल भी शामिल हो:राहुल
•जहां भी जाते हैं रोजगार की बात करते हैं। कभी कहते हैं पकौड़े बनाओ। कभी कहते हैं दुकान खोलोः राहुल का मोदी पर वार
•हिंदुस्तान के युवा ने प्रधानमंत्री जी पर भरोसा किया। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को मैं रोजगार दूंगा, मगर सिर्फ 4 लाख युवाओं को रोजगार मिला: राहुल
•आपने (जैदेव गल्ला) बोला कि प्रधानमंत्री के शब्द का मतलब होना चाहिए। यही सवाल आज पूरा हिंदुस्तान पूछ रहा है: राहुल
•राहुल ने मोदी सरकार पर जुमला स्ट्राइक कहकर तंज कसा। टीटीपी को कहा कि वह मोदी की जुमला स्ट्राइक की पीड़ित है।attacknews.in