नयी दिल्ली, छह मार्च। केंद्र सरकार ने आज उच्चतम न्यायालय को बताया कि लोकपाल की नियुक्ति संबंधी चयन समिति ने एक मार्च को बैठक की और फैसला किया कि सबसे पहले पैनल में एक विशिष्ट कानूनविद की रिक्ति को भरा जाएगा।
अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति आर भानुमति की एक पीठ को बताया कि समिति में विशिष्ट कानूनविद की रिक्ति को जल्द भरा जाएगा। इस समिति में प्रधानमंत्री भी शामिल हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता पी पी राव को पैनल में एक विशिष्ट कानूनविद के तौर पर नियुक्त किया गया था। पिछले साल उनका निधन हो जाने के बाद यह पद खाली हो गया था।
पीठ ने इस मामले पर अगली सुनवाई17 अप्रैल को तय की है।
केंद्र ने23 फरवरी को उच्चतम न्यायालय को बताया था कि भ्रष्टाचार निरोधी प्रशासनिक शिकायत जांच अधिकारी लोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।attacknews.in