रांची, 24 जनवरी । बहुचर्चित चारा घोटाला के एक मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र समेत कई अन्य लोगों को दोषी करार दिया।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस. एस. प्रसाद की अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव, श्री मिश्र, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा समेत कई लोगों को दोषी करार दिया है।
चारा घोटाला का यह मामला चाईबासा कोषागार से 33 करोड़ 62 लाख रूपये की अवैध निकासी का है।
चारा घोटाला: ‘गंगाजल’ पीने से भी राजनीति में ‘मोक्ष’ नहीं मिलने वाला: जदयू
अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाला से जुड़े तीसरे मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत से आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिये जाने के बाद बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने राजद अध्यक्ष पर उनके ही अंदाज में कविता के माध्यम से पलटवार किया है।
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमों को अदालत द्वारा दोषी करार देने के बाद कविता के माध्यम से प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने लिखा, “ प्यास तो मर कर भी नहीं बुझती ज़माने की, ‘मुर्दे ‘ भी जाते जाते गंगाजल का घूँट मांगते हैं।