नयी दिल्ली, 11 सितंबर । लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को सदन की आचार समिति का पुन: अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
आचार समिति संसद सदस्यों के आचार व्यवहार संबंधी शिकायतों पर विचार करती है।
लोकसभा बुलेटिन के अनुसार, समिति जरूरत महसूस होने पर सदस्यों की नैतिकता एवं अनैतिक आचार से जुड़े मामलों में स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच कर सकती है और उपयुक्त सिफारिश भी दे सकती है।
आचार समिति के सदस्यों में ए अरूणमोझिथेवन, निनांग एरिंग, शेर सिंह गुबाया, हेमंत तुकाराम गोडसे, प्रह्लाद वेंकटेश जोशी, भगत सिंह कोश्यारी, भृर्तुहरि महताब, करिया मुंडा, जयश्रीबेन पटेल, जे सी दीवाकर रेड्डी, सुमेधानंद सरस्वती, राकेश सिंह, अक्षय यादव, हुकुमदेव नारायण यादव शामिल हैं ।
लोकसभा अध्यक्ष ने डा. रमेश पोखरियाल निशंक को सरकारी अश्वासनों संबंधी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है । समिति के सदस्यों में राजेन्द्र अग्रवाल, एंटो एंटनी, तारिक अनवर, ई टी मोहम्मद बशीर, प्रो सुगत बोस, नारणभाई कछाड़िया, बहादुर सिंह कोली, प्रह्लाद सिंह पटेल, ए टी नाना पाटिल, सी आर पाटील, सुनील कुमार सिंह, के सी वेणुगोपाल, एस आर विजय कुमार शामिल हैं ।
स्पीकर ने पी करूणाकरण को सदन की बैठक से सदस्यों की अनुपस्थिति संबंधी समिति का अध्यक्ष पुन: मनोनीत किया है ।
चंद्रकांत बी खैरे को पटल पर रखे जाने वाले पत्रों संबंधी समिति का अध्यक्ष फिर से मनोनीत किया गया है।attacknews.in