नहीं रहे फिल्म निर्देशक लेख टंडन जिन्होंने खोजा था शाहरुख़ खान को Attack News 

मुंबई 15 अक्टूबर ।एक्टर और फिल्मकार लेख टंडन का 88 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया.

टंडन ने कई बॉलीवुड फिल्म और टीवी सीरीज का निर्देशन किया था. वे एक एक्टर के तौर पर भी जाने जाते थे।

टंडन ने उत्तरायन, खुदा कसम, आम्प्रपाली, प्रोफेसर, जहां प्यार मिले औ प्रिंस जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. उन्होंने फिल्म स्वेदश, रंग दे बसंती, हल्ला बोल, पहेली आदि फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया. लेख टंडन का जन्म 13 फरवरी 1929 को लाहौर में हुआ था.

बताया जाता है कि लेख टंडन को फिल्मों में आने के लिए पृथ्वीराज कपूर ने प्रेरित किया था, जो उनके पिता के दोस्त थे.

लेख को शाहरुख खान की खोज करने का श्रेय भी जाता है. उन्होंने शाहरुख को अपने टीवी सीरियल में दिल दरिया के लिए कास्ट किया था. लेख ने टीवी सीरियल फरमान का भी निर्देशन किया था.