कोलकाता, 19 मार्च। नौ श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स( यूएफबीयू) ने आज पीएनबी धोखाधड़ी तथा अन्य बैंकों में घोटालों की संयुक्त संसदीयजांच की मांग की।
यूएफबीयू के पश्चिम बंगाल में संयोजक सिद्धार्थ खान ने यहां कहा, ‘‘ हम दो हीरा कारोबारियों की पीएनबी में धोखाधड़ी की संयुक्त संसदीय समिति( जेपीसी) से विस्तृत जांच कराने की मांग कर रहे हैं। सरकार को इस मामले में जेपीसी जांच का गठन करना चाहिए जैसा कि1992 में हर्षद मेहता घोटाला मामले में किया गया था।’’
खान ने आरोप लगाया कि रिजर्व बैंक उन बैंकों की समुचित निगरानी करने में विफल रही जहां ये घोटाले हुए। इन मामलों में निचले स्तर के कर्मचारियों को बली का बकरा बनाया गया है।
सभी नौ श्रमिक संगठन संसद के सामने21 मार्च को रैली का आयोजन करेंगे। इसमें फंसे कर्ज तथा घोटाले समेत बैंक क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों को रेखांकित किया जाएगा।attacknews.in