पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को पत्नी से मिलने की छूट दी Attack News 

इस्लामाबाद 10 नवंबर। पाकिस्तान सरकार जासूसी के आरोप में मौत की सजा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को उसकी पत्नी से मिलने का मौका देने को राज़ी हो गई है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां
एक वक्तव्य में कहा कि पाकिस्तान सरकार ने जाधव को उसकी पत्नी से मिलने का इंतज़ाम करने का फैसला किया है और इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को आज इस बारे में अवगत करा दिया गया है।attacknews

वक्तव्य में यह भी कहा गया है कि जाधव उर्फ हुसैन मुबारक पटेल भारतीय नौसेना का कंमाडर है और वह भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के लिये काम करता है।