Home / राष्ट्रीय / कोलकाता पुलिस आयुक्त पर अनुशासनात्मक कार्यवाही, यहाँ भी ममता बनर्जी ने कानून मानने से इंकार कर दिया attacknews.in

कोलकाता पुलिस आयुक्त पर अनुशासनात्मक कार्यवाही, यहाँ भी ममता बनर्जी ने कानून मानने से इंकार कर दिया attacknews.in

नयी दिल्ली, 05 फरवरी । केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के धरने पर बैठने काे नियमों एवं सेवा शर्तों का घोर उल्लंघन करार देते हुये पश्चिम बंगाल सरकार से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है।
मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को आज लिखे गये पत्र में कहा गया है कि श्री राजीव कुमार ने अनुशासनहीनता के साथ ही अखिल भारतीय सेवा (कदाचार) नियम, 1968/ एआईएस (डी एंड ए) और नियम 1969 का उल्लंघ किया है।
 
 
मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से श्री कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के अनुरोध के साथ ही उसे इस बारे में की गयी कार्रवाई से भी अवगत कराने को कहा है। 
 
 
शारदा चिट फंड मामले की जाँच कर रहे केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों और राज्य पुलिस के बीच हुये टकराव के बाद उत्पन्न स्थिति के बारे में राज्यपाल द्वारा गृह मंत्रालय को भेजी गयी रिपोर्ट के बाद श्री कुमार के खिलाफ यह कदम उठाया गया है। 

 
 
मंत्रालय ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि उसे मिली रिपोर्ट के अनुसार, श्री कुमार कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के साथ कोलकाता में मेट्रो चेनल पर धरने पर बैठ गये। यह पहली नजर में अखिल भारतीय सेवा कदाचार निमय 1968 / एआईएस (अनुशासन और अपील) और नियम 1969 का उल्लंघन है। पत्र में यह भी कहा गया है कि श्री कुमार ने अखिल भारतीय सेवा (कदाचार) नियम 1968 के निमय 3(1), 5 (1) और 7 का भी उल्लंघन किया है। 

ममता बनर्जी ने पत्र को बेकार बताया:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने काेलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से लिखे गये पत्र को ‘बेकार’ बताते हुए कहा कि राज्य सरकार इसका जवाब देगी।
सुश्री बनर्जी ने कहा, “चिंता मत कीजिये, हम इसका जवाब देंगे। वे बहुत बुरे हैं, बहुत दुखी हैं, बहुत पागल हैं। ईश्वर उन्हें आशीर्वाद दें। ईश्वर उन्हें समझ दें।”
उन्होंने विपक्ष के सभी नेताओं के अनुरोध पर मेट्रो चैनल पर जारी अपना ‘भारत बचाओ’ धरना आज शाम समाप्त कर दिया हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगले सप्ताह (13-14 फरवरी) को प्रदर्शन किया जायेगा।
धरना समाप्त करने के बाद उन्होंने कहा, “मुझे पता चला है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यपाल को पत्र लिखा है। गृह मंत्रालय जानना चाहता है कि राजीव कुमार ने धरने में मेरा साथ क्यों दिया। स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया तब वहां मौजूद था। क्या किसी ने भी राजीव कुमार को मेरे साथ मंच पर देखा। वे लोग एक पुलिस अधिकारी के पीछे अपनी नींद क्यों खराब कर रहे हैं। उन्हें बुरे सपने क्यों आ रहे हैं। वे राजीव कुमार के खिलाफ कार्रवाई करना चाहते हैं। यह क्या है। वह कभी धरने पर नहीं बैठे। यह सरासर झूठ है।”
उन्होंने कहा, “प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री, राज्यपाल या प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों का उनके साथ रहना उनकी ड्यूटी है। यही कानून है। क्या वे मुझसे बात करने के लिए यहां नहीं आ सकते थे। मंच के पास एक अलग कमरा है जहां हमने कल मंत्रिमंडल की बैठक की थी।”
सुश्री बनर्जी ने कहा, “क्या वे सोचते हैं कि वे कुछ भी कर सकते हैं। यह राजनीतिक साजिश है। वे सभी केंद्रीय एजेंसियों पर नियंत्रण कर रहे हैं और अब राज्यों की एजेंसियों पर भी कब्जा करना चाहते हैं। मेरे पास लाखों पुलिसकर्मी हैं। वे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।”
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “प्रधानमंत्री की राजनीतिक बैठकों में क्या एसपीजी के जवान उनके साथ नहीं जाते हैं। उनकी पुलिस राजनीतिक बैठकों में जा सकती है और हमारी पुलिस धरना स्थल पर नहीं आ सकती। यह कैसा काला कानून है।”
attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए