कोच्चि , नौ जुलाई । कुवैत में काम करने के लिये नर्सों को भेजने से संबंधित करोड़ों रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी को प्रवर्तन निदेशालय ने आज यहां गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि 2015 में हवाला के जरिये कई देशों में करोड़ों रुपये भेजने के आरोपों में उसकी संपत्तियों को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि नर्सों की भर्ती करने वाली कोच्चि स्थित निजी एजेंसी के मालिक वर्गीज उथूप वर्गीज पर धन शोधन निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि वर्गीज को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
अधिकारी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय वर्गीज की हिरासत मांगेगा क्योंकि उससे पूछताछ की जरूरत है।
वर्गीज को सीबीआई ने पिछले साल मार्च में गिरफ्तार किया था , जब वह एक खाड़ी देश से यहां पहुंचा था।
उच्च न्यायालय ने अगस्त 2017 में उसे सशर्त जमानत दी थी।
तीन साल पहले कथित घोटाला सामने आने के तुरंत बाद वह खाड़ी देश चला गया था।
इससे पहले , पिछले साल सीबीआई ने कोच्चि में प्रोटेक्टर ऑफ एमिग्रेंट्स एल एडोल्फस को गिरफ्तार किया था। वह एक अन्य प्रमुख आरोपी है। उस पर वर्गीज के साथ मिलकर नर्सों की भर्ती की साजिश रचने का संदेह है।
प्रत्येक नर्स से 19.50 लाख रूपये की वसूली करके पिछले एक साल में उन्होंने सैकड़ों नर्सों की भर्ती की।
आवेदकों से कहा गया था कि वे लिखित में बताएं कि उनसे सिर्फ 19500 रुपये लिये गए।
सीबीआई ने मामले की जांच तब शुरू की जब आयकर विभाग ने एजेंसी पर छापेमारी के दौरान बिना हिसाब – किताब का धन पाया।attacknews.in