कोच्चि, 15 जून । केरल के पर्यटन मंत्री पी.ए.मोहम्मद रियाज ने कहा है कि राज्य सरकार कोच्चि के किला को राज्य का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने की परियोजना पर काम करेगी।
श्री रियाज ने मंगलवार को यहां संवादाताओं से कहा कि अधिकारी इस मुद्दे पर एक विशेष बैठक बुलाएंगे और कोविड -19 की मौजूदा लहर के कम होने के बाद योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गाइड सहित राज्य के पर्यटन कर्मचारियों के टीकाकरण का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।
उन्होंने साउथ बीच का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके जीर्णोद्धार के लिए संबंधित विभागों से विचार-विमर्श कर नवीनीकरण परियोजना का प्रारूप तैयार किया जाएगा।
मंत्री ने हाल की पर्यटन परियोजनाओं जैसे शौचालय परिसर और तैरते कूथम्बलम के विकास पर चर्चा की।
इससे पहले उन्होंने एर्नाकुलम जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क निर्माण को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कई केंद्र हैं, जो पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं।
कोच्चि किला से 35 किलोमीटर पूर्वोत्तर स्थित पट्टीमट्टम के गेस्ट हाउस में बैठक के बाद श्री रियास ने कहा कि अधिकारी जिले के पर्यटन स्थलों को फिर से जीवंत बनाने के उपाय कर रहे हैं, क्योंकि यह क्षेत्र महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
उन्होंने कहा कि निकटवर्ती किझाक्कम्बलम में कदबरायर बोटिंग सेंटर और इको विलेज की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एर्नाकुलम जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं क्योंकि इसमें नेदुंबस्सेरी में कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है।
जिले में कई गंतव्य स्थल हैं और महामारी खत्म होने के बाद विदेशी पर्यटक यहां आ सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में अधिकारी घरेलू यात्रियों को लुभाने के लिए इन पर्यटन स्थलों के बीच संपर्क को बेहतर बनाने का कार्य कर रहे हैं।