थिरुवनंतपुरम 22 मार्च : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विधानसभा में बोलते हुए बड़ा बयान दे डाला है।
उन्होंने कहा कि वह राज्य में पूजा स्थलों, सार्वजनिक स्थलों पर कसरत और हथियारों के प्रशिक्षण पर रोक लगाएंगे, इसके लिए राज्य की विधानसभा में एक कानून भी बनाया जाएगा। वहीँ इस को सीधा सीधा आरएसएस पर बैन लगाने के तौर पर देखा जा रहा है।
बता दें कि केरल के सीइम पिनाराई विजयन ने राज्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियों पर रोक लगाने की बात कहकर बुरे फंस गये हैं।
उनके बयान ने दिल्ली तक की राजनीति को हिला दिया है। हाल ही में राज्य की विधानसभा में उन्होंने कहा था कि वह एक कानून बनाकर सार्वजनिक, पूजा स्थलों पर कसरत, हथियारों का प्रशिक्षण, लाठी चलाने की कला आदि पर रोक लायेंगे। उन्होंने विधानसभा में कहा ‘कि सरकार एक कानून बनाकर सार्वजनिक, पूजा स्थलों आदि पर कसरत और हथियारों के प्रशिक्षण पर प्रतिबंध लगाएगी। जिसमें आरएसएस का कसरत और लाठियों की ट्रेनिंग भी शामिल है।
ऐसे में केरल के सीएम राज्य में आरएसएस की गतिविधियो को बैन करने का इरादे पाले बैठे हुए हैं। वहीँ सीएम विजयन के इस बयान के बार केरल से लेकर दिल्ली तक की राजनीति गरमा गयी है। अगर केरल सरकार इस तरह का कानून लाती है तो इसे राज्य में आरएसएस को बैन करने जैसा ही माना जाएगा।
ज्ञात हो कि केरल की एक राज्य बचा है जहाँ लेफ्ट का शासन है, वहीँ त्रिपुरा में आरएसएस की सक्रियता के कारण 25 साल के वामी राज को बीजेपी ने उखाड़ फेंक दिया है। ऐसे में चुनावी हार का डर विजयन को पहले से ही सताने लगा है, क्योंकि आरएसएस सांस्कृतिक कार्यक्रम के पीछे बीजेपी को लाने का हिडेन एजेंडा चलाती है।जिसका परिणाम त्रिपुरा में देखने को मिल चूका है।attacknews.in