नयी दिल्ली, 21 अगस्त । केंद्रीय पर्यटन मंत्री अल्फोन्स कन्नथनम ने बाढ़ ग्रस्त केरल में रेडी-टू-ईट खाने, डॉक्टरों और नर्सों की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि लोग अपने घर वापस लौट रहे हैं और पानी का स्तर नीचे की ओर आ रहा है।
मंत्री ने प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और सुतार जैसे कुशल श्रमिकों से यहां घरों को रहने योग्य बनाने के लिए आने और राज्य में स्थिति सामान्य करने में मदद करने की अपील की है।
केरल में बाढ़ से मची तबाही में कम से कम 216 लोगों की जान गई हैं और 7.24 लाख से अधिक लोगों को विस्थापित किया गया है।
अल्फोन्स ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘केरल में पानी नीचे आ रहा है, लोगों को अपने घर वापस लौटना होगा। रेडी-टू-ईट खाने, कपड़ों और प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और सुतार के एक दल की जरूरत है।’’
उन्होंने अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह को भी टैग किया।
अल्फोन्स ने सिलसिलेवार ट्वीट में केरल में लोगों की जरूरत को रेखांकित किया।
उन्होंने लिखा, ‘‘मैं आम जनता से अपील करता हूं, घरों को रहने योग्य बनाने के लिए केरल के लोगों की जो जरूरतें हैं..पकाया हुआ खाना, कच्चा खाद्य पदार्थ, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और सुतार..।’’
मंत्री ने लिखा, ‘‘डॉक्टर और नर्से जो गांवों में जा सकते हैं…क्योंकि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है। एनजीओ के जरिए नए कपड़ें भी वितरित किए जा सकते हैं।’’
मंत्री ने राज्य में दूध के टेट्रा पैक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) का शुक्रिया अदा किया। साथ ही बाढ़ के राहत कार्य के लिए केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपए देने के लिए निजी क्षेत्र की तेल कंपनियों का भी शुक्रिया किया।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा था कि केरल में भयंकर बाढ़ को गंभीर आपदा घोषित किया गया है।
यहां लाखों विस्थापित लोग 5,645 राहत शिविरों में रह रहे हैं।attacknews.in