नई दिल्ली 23 फरवरी। दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव से मारपीट मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया।
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन के सामने मुख्य सचिव से मारपीट हुई थी। गुरुवार को केजरीवाल के सलाहकार का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया।
जैन ने अपने बयान में माना कि उनके सामने मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी और मारपीट हुई और ये घटना आधी रात 12 बजे के बाद की है।
जैन ने बताया है कि आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्ला खान मुख्य सचिव प्रकाश को घेरे हुए थे और उनकी आंखों के सामने वरिष्ठ नौकरशाह के साथ मारपीट की गई।
गौरतलब है कि गुरुवार को ही कोर्ट ने खान और जारवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्हें तिहाड़ जेल में ही रहना होगा।
इधर, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार को गिराने की साजिश हो रही है। आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार वी. के. जैन पर दबाव डालकर बयान बदलवाया गया है।
दिल्ली सरकार के कर्मचारी अपनी सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने तक हर रोज अपने कार्यालयों के बाहर पांच मिनट का मौन धारण करेंगे। आईएएस एसोसिएशन ने यह ऐलान किया है।
दोपहर के भोजन के अंतराल के दौरान मौन धारण कर विरोध जताने का यह निर्णय दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर आम आदमी पार्टी के दो विधायकों द्वारा कथित हमला करने के बाद किया गया है।
आईएएस एसोसिएशन ने मंगलवार को कहा था कि नौकरशाह केजरीवाल और उनके मंत्रियों या विधायकों से तबतक नहीं मिलेंगे, या फोन पर बात नहीं करेंगे, जब तक केजरीवाल इस घटना के लिए माफी नहीं मांगते।attacknews.in