श्रीनगर / जम्मू , 14 अप्रैल । कठुआ में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में गिरफ्तार लोगों के समर्थन में एक रैली में शामिल होने वाले भाजपा के दो मंत्री आज प्रदेश की पीडीपी – भाजपा सरकार से बाहर हो गये और इस तरह से राज्य में पैदा हुआ राजनीतिक संकट फिलहाल थम गया है।
घटनाक्रम से राहत महसूस कर रहीं मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हालात को शांत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने राज्य और बाकी देश की जनता को एक साथ खड़ा किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में न्याय की भावना मजबूत हुई है। उन्होंने केंद्र सरकार से यह आग्रह भी किया कि कश्मीर में उबाल की स्थिति को लेकर उसे सतर्क हो जाना चाहिए।
गठबंधन के दोनों साझेदार दलों – भाजपा और पीडीपी ने घटना को लेकर राज्य में बने हालात पर चर्चा करने के लिए श्रीनगर और जम्मू में विधायक दल की अलग अलग बैठक बुलाईं। इससे पहले इस सिलसिले में हिंदू एकता मंच के कुछ नेताओं को गिरफ्तार किया गया।
आज सुबह जम्मू पहुंचे भाजपा महासचिव राम माधव ने पार्टी के नेताओं और विधायकों के साथ बैठक की जिसके बाद राज्य सरकार में भाजपा के मंत्रियों लाल सिंह और चंद्र प्रकाश गुप्ता के इस्तीफे मुख्यमंत्री को भेजने का फैसला किया गया।
दोनों मंत्रियों ने एक मार्च को एक रैली में भाग लिया था जो बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के आरोपियों के समर्थन में हुई थी। रैली के बाद विवाद खड़ा हो गया था।
पीडीपी नेताओं ने कहा कि भाजपा ने इस्तीफे मुख्यमंत्री को भेज दिये जो इन्हें स्वीकार करने के लिए राज्यपाल एन एन वोहरा को भेजेंगीं।
राम माधव ने कहा कि जांच प्रभावित करने का कोई प्रयास नहीं किया गया जैसा कि कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है।attacknews.in