श्रीनगर 20 अप्रैल। जम्मू के कठुआ जिले के रसाना गांव में आठ साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का मामला मीडिया में खूब उछाला गया और राजनीति भी खूब हुई लेकिन इस मामले की चार्जशीट में जो साक्ष्य और तथ्य पेश किए गए हैं उनमें कई कड़ियां आपस में मेल नहीं खातीं है।
कठुआ जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम को दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट भेजी है।
दो डॉक्टरों की रिपोर्ट में भी काफी फ़र्क़ है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ही रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म का कोई जिक्र नहीं है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा था कि जांघ पर खरोंच और हाइमन फटा था। वही दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जांघ पर कुछ खरोंच मिले जो गिरने से भी हो सकते हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सबसे बड़ी बात यह है कि दुष्कर्म नहीं हुआ है। बच्ची का हाइमन फटा था।
स्त्री रोग विशेषज्ञ का कहना है कि हाइमन घुड़सवारी, तैराकी, साइकिलिंग, जोर का काम आदि करने से भी फट सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार शव मिलने से 36 से 72 घंटे पहले मौत हो चुकी थी। इससे लगता है हत्या कहीं और की गई और शव रसाना में फेंका गया है।attacknews.in