जम्मू , 14 मई । जम्मू कश्मीर पुलिस ने हिंदू एकता मंच के एक नेता के खिलाफ उस व्यक्ति के दावे को आज खारिज कर दिया जिसने कठुआ बलात्कार मामले की पीड़ित नाबालिग लड़की के शव को दफनाने के लिए जमीन दी थी।
खानाबदोश गुज्जर समुदाय के मोहम्मद रफीक ने पुलिस में शिकायत की थी कि हिंदू एकता मंच के एक नेता ने उन्हें धमकी दी थी और उनसे दुर्व्यवहार किया था।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा , ‘‘… यह स्पष्ट किया जाता है कि शिकायत के आधार पर 12 मई को हीरानगर पुलिस स्टेशन ने आरोपों की प्राथमिक जांच की। जांच में यह पता लगा कि शिकायत की सामग्री तथ्यों पर आधारित नहीं है। ’’
उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि निहित स्वार्थ वाले शरारती तत्व इस क्षेत्र में माहौल को खराब करने के लिए अफवाहें फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों से अनुरोध है कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।attacknews.in