जम्मू 18 जनवरी । पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के आर एस पुरा और अर्निया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सेना की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया।
पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलीबारी में एक लड़की भी मौत हुई है।
इस गोलीबारी में छह अन्य नागरिक भी घायल हुए हैं जिन्हें नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू कश्मीर में जम्मू और सांबा जिलों के तीन सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अग्रिम भारतीय चौकियों पर आज पाकिस्तान की गोलीबारी तथा गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल के एक जवान और एक लड़की की मौत हो गयी। attacknews.in
बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने कल रात नौ बजे से आरएस पुरा, अर्निया और रामबाग सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी एवं गोलाबारी शुरु कर दी थी।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स पूरी रात इन तीनों सेक्टरों में दर्जन से अधिक अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते रहे। बीएसएफ जवानों ने करारा जवाब दिया।attacknews.in
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 20 से अधिक गांवों को निशाना बनाया। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी एवं गोलाबारी सुबह करीब पौने सात बजे तक चली तथा खबर लिखे जाने तक रुक रुक कर जारी थी।
अधिकारियों के अनुसार बीएसएफ के एक जवान और 17 साल की एक लड़की की गोलाबारी में मौत हो गयी तथा पांच नागरिक एवं एक जवान घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहीद हुए जवान की पहचान बीएसएफ की 78 वीं बटालियन के हेडकांस्टेबल ए सुरेश के रुप में हुई है। वह तमिलनाडु के रहने वाले थे। गोलाबारी में मारी गई लड़की की पहचान नीलम देवी के रुप में हुई है।attacknews.in
जम्मू के अतिरिक्त उपायुक्त अरुण मन्हास ने बताया कि जिला प्रशासन ने पाकिस्तान के निरंतर संघर्षविराम उल्लंघन के आरोप में अपने सभी अधिकारियों को पूरी तरह तैयार रहने को कहा है।
उन्होंने बताया कि वैसे अबतक ग्रामीणों को उनके गांवों से नहीं हटाया गया है।
भाजपा विधायक और प्रदेश भाजपा विधायक सत शर्मा ने विधानसभा में तथा नेशनल काफ्रेंस के मियां अल्ताफ ने विधानपरिषद में यह मुद्दा उठाया।attacknews.in