कासगंज 29 जनवरी। उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद अब स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है।बाजार खुलने लगे हैं।लोगों की आवाजाही बढ़ी है, हालांकि एहतियात के तौर पर कस्बे में सुरक्षाबल की कड़ी चौकसी रही।
उप्र के कासगंज में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के मामले में सरकार ने आज कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक को हटा दिया।
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कासगंज के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर पीयूष श्रीवास्तव को पुलिस कप्तान बनाया गया है।attacknews.in
मालूम हो कि गणतंत्र दिवस पर कासगंज शहर में कथित रूप से आपत्तिजनक नारों को लेकर दो समुदायों के बीच पथराव और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी थी तथा कुछ अन्य घायल हो गये थे।
इस वारदात के बाद शहर में रह-रहकर हिंसक वारदात हुई थीं। मामले में अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।attacknews.in