कार्ति चिदंबरम से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी Attack News

नयी दिल्ली, 16 फरवरी । प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम से कथित रूप से जुड़े लोगों के यहां आज छापे मारे।

अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत चेन्नई में तीन जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कार्ति चिदंबरम से कथित रूप से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की गयी है।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने इसी मामले में कल दिल्ली में कार्ति से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी।attacknews.in

केन्द्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में पहले भी छापेमारी की है। एजेंसी ने पिछले वर्ष मई में कार्ति और अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया था।

ईडी ने इस संबंध में अपने यहां कार्ति चिदंबरम, आईएनएक्स मीडिया और उसके निदेशकों पीटर तथा इन्द्राणी मुखर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।attacknews.in