नयी दिल्ली, 03 दिसम्बर । अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाये जाने की 26वीं बरसी से ठीक एक दिन पहले यानी पांच दिसम्बर को उच्चतम न्यायालय इस संबंध में दो मामलों की सुनवाई करेगा।
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नज़ीर की विशेष पीठ विवादित स्थल के मालिकाना हक के लिए जहां दीवानी अपील की सुनवाई करेगी, वहीं उसे 1990 में कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश देने को लेकर उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा शुरू करने के अनुरोध पर भी विचार करना है।
दोनों याचिकाएं विशेष पीठ के समक्ष पांच दिसम्बर को अपराह्न दो बजे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं।attacknews.in