चित्रदुर्ग, 09 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) पर हमला करते हुए कहा है कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान के बालाकोट पर कार्रवाई से दर्द पाकिस्तान को हुआ लेकिन आंसू दोनों दलों के नेताओं के निकले।
सत्रहवीं लोकसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए श्री मोदी ने मंगलवार को यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बालाकोट में पाकिस्तान पर भारतीय वायु सेना की हवाई कार्रवाई के बाद इन लोगों ने अंतरिक्ष में स्ट्राइक का भी मजाक उड़ाया।
उन्होंने कहा, “बालाकोट के हमले के बाद दर्द पाकिस्तान को हुआ लेकिन आंसू यहां कांग्रेस और जद-एस नेताओं के निकले। यह महामिलावटी लोग पाकिस्तान की जगह मोदी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर रहे थे। हवाई कार्रवाई के बाद इन लोगों ने अंतरिक्ष में स्ट्राइक का भी मजाक उड़ाया। ये न जवान का सम्मान करते हैं, न ही विज्ञान का, जिनको भारत के मान-सम्मान की परवाह नहीं, उनको सबक सिखाना जरूरी है।”
कर्नाटक की कांग्रेस-जद-एस गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि राज्य में सरकार कौन चला रहा है किसी को इसका पता ही नहीं। कांग्रेस और जद-एस गठबंधन को स्वार्थ सिद्धि वाला बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पार्टियां पूरी कोशिश में है कि केंद्र में ऐसी महामिलावटी सरकार बैठे जिसका रिपोर्ट कंट्रोल 12 लोगों के हाथों में हो।
बालाकोट कार्रवाई के बाद श्री कुमारस्वामी के बयान की आलोचना करते हुए श्री मोदी ने सवाल किया क्या मुख्यमंत्री का वोट बैंक भारत में है अथवा पपाकिस्तान। उन्होंने कहा कि इस हमले पर देश में कुछ लोगों को तो दर्द हुआ ही श्री कुमारस्वामी उससे भी एक कदम आगे निकल गये और कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों की वीरता की बात नहीं की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश को ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत है जिसका हाई कमान सिर्फ और सिर्फ 130 करोड़ हिंदुस्तानी होने चाहिए।
श्री मोदी ने रैली में आए लोगों से कहा,“आपको सिर्फ सांसद नहीं चुनना है, केवल प्रधानमंत्री नहीं चुनना है बल्कि एक ऐसी मजबूत सरकार चुननी है जो देशहित में बड़े फैसले ले सके। मजबूत सरकार ही देशहित में बड़े फैसले ले सकी है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि मजबूर सरकार कैसी होती है राज्य सरकार उसका उदाहरण है। दो हारी हुई पार्टियां केवल सत्ता के लिए एक साथ आ गयीं और सरकार बनाने के बाद शासन चलाने की बजाय एक-दूसरे को संभालने में ही वे जुटे हैं।
कांग्रेस पर समाज को बांटने और तुष्टिकरण की नीति का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पार्टी की हमेशा यह सोच रही है कि जहां अवसर मिले वहां समाज को ही बांट दो। आजादी के समय से ही इनकी रणनीति तुष्टिकरण की रही है और आज भी यह स्पष्ट नजर आ रही है। कांग्रेस को न तो देश की चिंता है और न ही संविधान की।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और जद-एस ने किसानों की उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों की नीयत किसान हितैषी होती तो कर्नाटक का मैनचेस्टर दावणगिरि बेहाल नहीं होता। दोनों दलों की नीयत काम करने की होती तो अपर भद्रा परियोजना सहित अनेक सिंचाई परियोजनाएं समय पर पूरी हो पातीं। विधानसभा चुनाव के समय किसानों का कर्ज माफ करने का वायदा किया गया लेकिन वह पूरी नहीं किया गया। किसानों का कर्ज माफ करने की बजाय उनके वारंट जारी किए गए।
उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड हाउस, बोफोर्स, सिख दंगा, राष्ट्रमंडल खेलों के घोटालेबाजों, टू-जी, कोयला घोटााल और अरबों रुपए परिवार के लिए जुटाने वालों के लिए चुनाव में न्याय होना पक्का है।
attacknews.in