बेंगलुरु 02 मई।कर्नाटक सरकार ने तबलीगी समाज के सदस्यों को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी के मामले में एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी मोहम्मद मोहसिन पिछले साल उस समय चर्चा में आए थे जब अप्रैल में ओडिशा दौरे के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक के नाते उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने की कोशिश की थी और चुनाव आयोग ने उन्हें निलंबित कर दिया था।
मोहसिन ने 27 अप्रैल को ट्वीट किया था, ‘300 से अधिक तबलीगी नायक अकेले दिल्ली में अपना प्लाज़्मा देश के लिए दान कर रहे हैं। किसके लिए? गोदी मीडिया? वह इन नायकों द्वारा मानवता के लिए किए जा रहे कार्य को नहीं दिखाएगी।’
साल 1996 के आईएएस बैच के अधिकारी मोहसिन कर्नाटक काडर में हैं और मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। मौजूदा समय में वह पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में बतौर सचिव कार्यरत हैं।
दरअसल मामला कर्नाटक इस सीनियर आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन द्वारा कोरोना मुक्त हो चुके तबलीगी जमात के सदस्यों के प्लाज्मा डोनेशन को लेकर की गई टिप्पणी से जुड़ा है . मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार आईएएस अधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा था कि 300 से अधिक तबलीगी हीरो अकेले दिल्ली में अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं, जिसे गोदी मीडिया नहीं दिखा रहा है।
1996 बैच के आईएएस अधिकारी के उस ट्वीट पर भारी बवाल हुआ था, लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि एक सीनियर आईएएस अधिकारी को इस तरह का ट्वीट नहीं करना चाहिए.
मालूम हो दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात कार्यक्रम के कारण देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ दिनों पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में 60 प्रतिशत से अधिक मामले जमातों के कारण आये हैं, वहीं देश में जमात के कारण 29 प्रतिशत कोरोना मामले आये हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने यहां कोरोना संकट के लिए जमातियों को जिम्मेदार ठहराया था.
गौरतलब है कि इस समय देश में कोरोना वायरस के कारण 1218 लोगों की मौत हो चुकी है और 37336 लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि अब तक कोरोना से 9951 लोग ठीक भी हो गये हैं. देश में कुल एक्टिव केस 26167 है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने सचिव (पिछड़ा वर्ग) मोहम्मद मोहसिन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और कहा कि सोशल मीडिया में उनके ट्वीट के विपरीत कवरेज को गंभीरता से लिया गया है। श्री मोहसिन से एक सप्ताह के भीतर लिखित में जवाब मांगा गया है। नोटिस में कहा गया है कि क्यों न अखिल भारतीय सेवा(व्यवहार) नियमावली-1968 के नियम 7 के उल्लंघन का दोषी माना जाना चाहिए।
तब्लीगी जमात:मुरादाबाद जेल में बंद विदेशी जमातियों के लिए इंडोनेशिया सरकार की पहल
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में वीजा उल्लंघन एवं महामारी अधिनियम में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे आठ जमातियों की मदद के लिए इंडोनेशिया सरकार ने पहल शुरू कर दी है।
अधिवक्ता वैभव अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि इस संबंध में नई दिल्ली स्थित इंडोनेशिया दूतावास में कार्यरत अधिकारी जकीर उल्लाह से गुरुवार को संपर्क किया गया था। इंडोनेशिया दूतावास ने ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)उत्तर प्रदेश में दर्ज मुकदमे की बाबत जमानत के संबंध में जानकारी मांगी गई है।
तबलीगी : साम्प्रदायिक हैशटैग मामले में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार
उधर 30 अप्रैल को उच्चतम न्यायालय ने तबलीगी जमात मामले में सोशल मीडिया पर चल रहे साम्प्रदायिक हैशटैग को हटाने के निर्देश संबंधी याचिका में हस्तक्षेप से गुरुवार को इन्कार कर दिया और याचिकाकर्ता को तेलंगाना उच्च न्यायालय जाने की सलाह दी।
मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की खंडपीठ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग मामले की सुनवाई की और याचिकाकर्ता ख्वाजा एजाजुद्दीन को निर्देश दिया कि वह इस मुद्दे को लेकर तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाये।
ललितपुर में कानपुर से आये 13 जमातियों को पकडक़र फिर किया गया क्वारंटीन
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शुक्रवार को कानपुर से आये तेरह जमातियों को रोड़ा गांव के विद्यालय में क्वारंटीन किया गया था,लेकिन मौका पाकर वह भाग निकले थे। उन्हें पकड़कर फिर से क्वारंटाइन किया गया है।
मध्यप्रदेश केआधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कानपुर से आये 13 जमातियों को पकडक़र एक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था। मौका देखकर वे भाग निकले थे। शुक्रवार को प्रशासन व पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें पकडक़र आईटीआई काँलेज में चौदह दिनों के लिये क्वारंटीन किया गया। पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है। उनके सैंपल जांच के लिये भेज दिये गये है।
बुलंदशहर में चार नये कोरोना मरीज, संख्या हुई 58
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोरोना संक्रमित चार नये मामलों के प्रकाश में आने के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद 58 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधीक्षक डा के एन तिवारी ने शनिवार को बताया कि नोएडा के एन आई बी लेबोरेट्री से अपराह्न 68 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें चार लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पोजेटिव शेष 64 निगेटिव है। चारों बुगरासीहाट सपाट क्षेत्र के हैं तथा स्याना स्थिति आशीर्वाद बैंकट हाल में क्वारंटीन सेन्टर में है। अब इन्हें जेपी अस्पताल चिटटा भेज दिया है।